Girl’s Unique Job: हर कोई ऐसी नौकरी पाना चाहता है, जिसमें पैसों के साथ-साथ छुट्टियां और घूमने-फिरने की आज़ादी मिले। हालांकि ऐसी जोब बेहद कम लोगों को मिल पाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं। जो ऐसी नौकरी के सपने को हकीकत में जी रही है। हम कह सकते हैं कि उसकी लाइफ जितनी शानदार है, उतनी शायद किसी की नहीं होगी।
6 महीने काम कर के कमाती है करोड़ों
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एश्लिया नाम की इस लड़की के मुताबिक वो सिर्फ 6 महीने काम करती है और उसे अपने इस काम से वो आराम से $120,000 यानि भारतीय मुद्रा में 99 लाख 45,546 रुपये कमा लेती है। लड़की साल में सिर्फ 6 महीने ही काम करती है लेकिन उसकी कमाई इतनी ज्यादा है कि वो आराम से बाकी वक्त सैर-सपाटे पर निकली रहती है।
लड़की है FIFO ट्रक ड्राइवर
एश्लिया का कहना है कि वो FIFO ट्रक ड्राइवर है। उसने ट्रेनी के तौर पर शुरुआत की थी और उसे घंटे के हिसाब से 3000 रुपये मिलते थे। 3 महीने बाद ही उसकी सैलरी बढ़ी और उसे घंटे के 3600 रुपये मिलने लगे। अपने पहले ही साल में उसने 78 लाख रुपये से ज्यादा कमा लिए। एक्सपीरियंस के मुताबिक उसने अपने कॉन्ट्रैक्ट्स बदले और वो 4200 रुपये प्रति घंटा कमाने लगी। उसे अपनी कंपनी से रुके रहने के लिए हर महीने 1 लाख 65 हज़ार रुपये एक्स्ट्रा मिलते हैं, जो आराम से 8 लाख 28 हज़ार से आसपास होता है।वहीं उसकी खुद की कमाई $112,000 यानि 93 लाख के आसपास हो जाती है।
अलग-अलग जगह घूमती है
दरअसल एश्लिया एक डंप ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करती है. उसका काम ऐसा है कि वो महीने में 14 दिन काम करती हैं और अगले 14 दिन सिर्फ आराम। Pilbara माइंस में काम करते हुए उसे सुबह 4 बजे जागकर 12 घंटे की शिफ्ट करनी होती है। हालांकि जब सैलरी मिलती है तो उसके मेहनत की पाई-पाई वसूल हो जाती है। वो अपनी 14 दिन की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल करती है और अलग-अलग जगह पर घूमने जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।