आपने यूँ तो आज से पहले कई लोगो को कई अजीबो गरीब हरकते करते हुए देखा होगा. लेकिन कभी-कबार कुछ लोग ऐसे भी टकर जाते हैं जो कुछ बेहद ही अजीब कर जाते हैं. सोशल मीडिया के दौर में लोग जैसे-जैसे कांड कर रहे हैं, वो शायद ही आपने पहले कभी सुना हो. वो सोने से लेकर दिन भर की एक-एक एक्टिविटी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं ताकि उन्हें व्यूज़ और फॉलोअर्स मिल सकें लेकिन एक ऑस्ट्रेलियन लड़की ने जो ट्रेंड शुरू किया है, वो सबके बस की बात नहीं है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की बाकायदा टिकटॉक पर अपने वीडियो डालती है और उसने एक अजीबोगरीब सीरीज़ बना रखी है. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एनफ्लुएंसर “sez.com.au” नाम से ये वीडियो पोस्ट करती है और वो सिडनी के आस-पास के इलाकों में बने हुए पब्लिक टॉयलेट्स का रिव्यू बाकायदा वहां जाकर एक्सपीरियंस के साथ करती है.
टॉयलेट में जाकर वीडियो बनाती है ये लड़की
लड़की मॉल्स हॉस्पिटल्स और दूसरी जगहों पर जाती है और वहां टॉयलेट में जाकर वहां के एंबियंस के मुताबिक उसका रिव्यू देती है. उसने अपने फेवरेट टॉयलेट के बारे में भी बताया तो Marrickville मेट्रो मॉल में था. वो इसे अब तक का सबसे बढ़िया एक्सपीरियंस बताती है.
लड़की टॉयलेट सीट, वहां की गंध, साबुन, भीड़-भाड़ और टॉयलेट पेपर के हिसाब से इसे रेट करती है. वो खुद को टॉयलेट एनफ्लुएंसर कहती है और बताती है कि किस जगह पर क्या चीज़ अच्छी या खराब थी. इतना ही नहीं इसे सुधारने के लिए वो सजेशन भी देती है.
लड़की के हैं हज़ारों फॉलोअर्स भी
अगर आपको ये काम थोड़ा अजीब लग रहा है तो ये जानकर आप ज़रूर हैरान होंगे कि लड़की के 20 हज़ार फॉलोअर्स भी हैं, जो उसकी इस टॉयलेट वाली सीरीज़ को पसंद करते हैं. उसके वीडियो वायरल हो जाते हैं और लोग उसकी टॉयलेट टेस्टिंग स्किल्स को पसंद भी करते हैं. वो सिर्फ टॉयलेट के अंदर का ही रिव्यू नहीं करती बल्कि इसे ट्रैफिक के मुताबिक भी रेट करती है.