37 चीज़ों से है इस लड़की को एलर्जी, बोली- 'मरने के 37 तरीके हैं मेरे पास'! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

37 चीज़ों से है इस लड़की को एलर्जी, बोली- ‘मरने के 37 तरीके हैं मेरे पास’!

दुनिया में कई ऐसे लोग है जिन्हें बदाम, मूंगफली या फूल या ऐसी किसी चीज़ों से एलर्जी होती है। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सुना है जो किसी भी चीज़ से एलर्जी हो जाती है? नहीं पता तो आज हम आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने वाले है जो आए दिन भयानक एलर्जी का शिकार हो जाती थी। जब उसे अपनी असली हालत के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए।

Woman allergic to over 37 foods

सभी नट्स से है एलर्जी

बता दें, दक्षिण कोरिया की 21 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर जोआनी फैन (Joanne Fan) अलग-अलग जगहों पर घूमने-फिरने का शौक रखती है। उसके कई सारे फॉलोअर्स है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जोआनी ने केटर्स मीडिया ग्रुप से बात करते हुए बताया कि वो इन्हीं एलर्जीज़ के साथ बड़ी हुई है। उसे सभी तरह के नट्स यानी सूखे मेवों से एलर्जी है, जबकि उसे सभी सीफूड्स खाने के बाद भी एलर्जी हो जाती है।

image 1107065

37 तरीके है मरने के लिए

वो बताती है कि वो 37 चीज़ें कह रही है लेकिन उसे दरअसल इनसे भी ज्यादा फूड आइटम्स से एलर्जी है, जो उसे 10 मिनट में ही भयानक स्थिति में ला देते हैं। इसी को लेकर उसने मजाक में कहा कि उसे इतनी चीज़ों से एलर्जी है कि उसे ऐसा लग रहा है कु उसके पास मरने के तकरीबन 37 तरीके हैं, जिनके बारे में वो कुछ नहीं कर सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by justjoanne fan 安安 (@joanneffan)


आगे वह कहती है कि वो इन एलर्जीज़ को लेकर इतना तनाव नहीं लेती है। उसे एग्ज़ीमा भी है, ऐसे में एलर्जी के साथ ये और भी बुरा हो जाता है और पूरा शरीर लाल-लाल होकर जलने लगता है।

गौरतलब है कि जोआनी को इन एलर्जी की इतनी आदत पड़ चुकी है कि कई बार वो ऐसे खाने को अवॉयड नहीं करती और खाने के बाद दवाएं ले लेती हैं। हालांकि डॉक्टर कहते हैं कि गंभीर एलर्जी करने वाले खाने को अवॉयड करना ही बेहतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।