पेड़ को देती है 'जादू की झप्पी' ये लड़की, लेकिन अपने अनुभव के साथ बताया स्वस्थ रहने का अनोखा तरीका! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेड़ को देती है ‘जादू की झप्पी’ ये लड़की, लेकिन अपने अनुभव के साथ बताया स्वस्थ रहने का अनोखा तरीका!

चीन के शंघाई की रहने वाली Qishishiqi नाम की महिला ने पहली बार बीते अप्रैल में एक पेड़

आपको संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म ‘मुन्ना भाई एसबीबीएस’ तो याद ही होगी. कि कैसे दोनों की जोड़ी एक धमाल बेमिसाल थी इस फिल्म में मुन्ना भाई, यानी संजय दत्त हर किसी को ‘जादू की झप्पी’ देते चलते हैं. उनका मानना रहता है कि ये गले लगाने से लोगों की तकलीफें कम हो जाती हैं और वो बेहतर मेहसूस करने लगते हैं. वैसे ये गलत नहीं है. हकीकत में गले लगाना, सकारात्मक और ऊर्जावान मेहसूस करने का एक बेहतर उपाय है. पर हाल ही में एक महिला चीन (Chinese woman hug tree) में चर्चित हो रही है, जो मुन्ना भाई की ही तरह गले लगाती जा रही है. पर वो इंसानों को नहीं, पेड़ों को गले लगा रही है.
1688020905 environmentalist tree hugger is hugging wood trunk in forest
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के शंघाई (Shanghai, Cshina) की रहने वाली Qishishiqi नाम की महिला ने पहली बार बीते अप्रैल में एक पेड़ को गले लगाया था जब वो अपने पति के साथ कहीं बाहर जा रही थी. महिला को थोड़ी बेचैनी महसूस हो रही थी पर शंघाई की एक खाली सड़क पर जब उसने एक पेड़ को गले (Tree Hugging therapy) लगा लिया तो उसे तुरंत सकारात्मक प्रभाव महसूस होने लगा.
पेड़ को दी जादू की झप्पी!
1688020912 ff45508d 7ddb 47a4 8001 82908708000e 38e18398
महिला ने बताया कि काम से संबंधित तनाव के कारण वो काफी चिंतित थी. उसके कान में घंटियों जैसी आवाज बजती रहती थी. पर जब उसने मोटे पेड़ के तने को गले लगाया तो वो ‘जादुई रूप से गायब’ हो गया. इस पहले अनुभव ने उसे न केवल अन्य पेड़ों को गले लगाने के लिए पेड़ों की तलाश करने को प्रेरित किया, बल्कि अपनी कहानी भी साझा करने के लिए प्रेरित किया जिससे वो दूसरों को बता सके कि पेड़ों को गले लगाने से इंसान चिंता मुक्त हो सकता है.
महिला में शेयर किया अपना एक्सपीरियन्स 
1688020940 ebb22fe2 adb6 43ce 98ec 848eea409087 4470add1
इंस्टाग्राम के चीनी संस्करण, ज़ियाओशोमग्शु पर एक वायरल पोस्ट में, क़िशिशिकी ने कहा कि शंघाई के पास एक पार्क में उसने एक हजार साल पुराने पेड़ को गले लगाने के बाद काफी अच्छा महसूस किया था और वो ठीक हो गई. उसने कहा कि उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे पेड़ भी उसे गले लगा रहा था. इस प्रकार पेड़ ने उसे उन बोझ से मुक्त कर दिया, जो उसके सिर पर भार बने हुए थे. 
1688020983 china briefing shanghai industry economics and policy
महिला ने कहा कि जब वो इंसानों को गले लगाती है, तब उसे वैसा एहसास नहीं होता, जैसा पेड़ को लगाने से हुआ. अब वो अक्सर अन्य पेड़ों को भी गले लगाती है. क़िशिशिकी ने यह स्पष्ट किया कि वह वास्तविक चिकित्सा को ट्री-हगिंग से बदलने की सलाह नहीं देती हैं, लेकिन चीनी पारंपरिक चिकित्सा के समर्थकों का दावा है कि पेड़ों को गले लगाना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।