इस लड़की ने 400 बेघर बच्चों को ग्रेजुएट होने के खुशी में दी पार्टी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस लड़की ने 400 बेघर बच्चों को ग्रेजुएट होने के खुशी में दी पार्टी

जब भी पार्टी की बात आती है तो लोग हजारों रुपए खर्च करते हैं और ऐसा करने में

जब भी पार्टी की बात आती है तो लोग हजारों रुपए खर्च करते हैं और ऐसा करने में पीछे में नहीं हटते हैं। लेकिन आज हम आपको उस लड़की के बारे में बताएंगे जिसने पार्टी के पैसों से बेघर बच्चों को खाना खिलाया है। 
1559912744 kids
यह लड़की टेक्ससा की है और इसका नाम Leanne Carrasco है। Leanne की ग्रेजुएशन हो गई है और उसके घरवालों ने उसे पार्टी करने के लिए पैसे दे दिए थे। लेकिन उसने पार्टी करने के बजाय बेघर बच्चों को दिन ही बना दिया। सोशल मीडिया पर लोग Leanne की जमकर सरहाना कर रहे हैं। 

ग्रेजुएट होने की पार्टी दी खास अंदाज में 

खबरों के अनुसार, ग्रेजुएशन Leanne Carrasco की हो गई और वह इसी को बहुत अच्छे से मनाना चाहती थीं। लेकिन उनका इस खुशी को मनाने का तरीका बिल्कुल अलग था। इसके लिए ह्यूस्टन के स्टार ऑफ होप सेंटर में Leanne Carrasco ने एक इवेंट को आयोजित किया। 
1559912613 screenshot 6

खूबसूरत अनुभव सबको नहीं मिलते

उन्होंने इस इवेंट के लिए 95 लार्ज साइज पिज्जा का ऑर्डर किया और बेघर महिलाओं और बच्चों में उसे बांट दिया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी जरूरतमंदों को देना बहुत ही जरूरी था क्योंकि सब को यह सारे सुख नहीं मिलते हैं जो हम सबको मिले हैं। जो मैं चुन सकती हूं कई लोग उन सबको नहीं चुन सकते हैं। 
1559912648 screenshot 7

इस नेक काम में मदद की दोस्तों ने 

Leanne  ने इस नेक काम के बारे में अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेघर महिलाओं और बच्चों को 400 बैग्स में टूथब्रर्श, टूथपेस्ट, डीओड्रेंट और बाकी जरूरत की छोटी-छोटी चीजें भरी और उन्हें बांट दिया। 
1559912677 screenshot 8

नर्सिंग की पढ़ाई करेंगी आगे

आगे Leanne नर्सिंग की पढ़ाई करने की सोच रही हैं। ताकि वह सामाज में ऐसे लोगों की ओर भी मदद कर सकें। Leanne कहती हैं कि हम सब के पास जो भी है उसके लिए आपको हमेशा खुश होना चाहिए। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं बोला है कि बाकी लोग भी उनकी तरह से सामाज सेवा करें। 
1559912714 screenshot 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।