सपने जैसी जिंदगी जीता है ये डॉगी, महंगे कपड़े पहन दिखाता है अदाएं-Influencer Dog Luxurious
Girl in a jacket

सपने जैसी जिंदगी जीता है ये डॉगी, महंगे कपड़े पहन दिखाता है अदाएं

Influencer Dog Luxurious

Influencer Dog Luxurious: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉम है जहां लोग ही नहीं पशु-पक्षी भी यहां आकर अपने टैलेंट को दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं और देकते ही देखते वो फेमस हो जाते हैं। अब एक ऐसी ही खबर (Influencer Dog Luxurious) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। जिसका रुतबा इंटरनेट की दुनिया में गजब का है।

Influencer Dog Luxurious
Influencer Dog Luxurious

गजब का रुतबा है इस कुत्ता

इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज का जमाना सोशल मीडिया का है और आज के समय में हर आम आदमी यहां खुद को फेमस करने में लगा हुआ है। वैसे अब सिर्फ लोग ही नहीं पशु-पक्षी भी यहां आकर अपना टैलेंट दिखाने में पीछे नहीं रहते और वो भी रातों-रात फेमस हो जाते हैं। ऐसा ही एक (Influencer Dog Luxurious) कुत्ता इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। जिसके रुतबा इंटरनेट की दुनिया में गजब का है। अब जिस तरीके के रुतबे को हासिल करने में इंसान को अच्छा-खासा वक्त लग जाता है, एक कुत्ते ने इसे हंसते-खेलते हासिल कर लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bao the Chihuahua (@baothechi)

Courtsey : वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @baothechi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

रईसी की जिदंगी जीता है ये कुत्ता

महज तीन साल का ये कुत्ता अपनी लैविश लाइफ के लिए सारी दुनिया जाना जाता है। चिनहुआहुआ ब्रीड का ये डॉग ना सिर्फ अपनी मालकिन के साथ देश-विदेश घूमता है बल्कि लग्ज़री फाइव (Influencer Dog Luxurious) स्टार होटल्स में ठहरता भी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस डॉगी के पास खुद का 2 लाख रुपये से ज्यादा की अपनी वॉर्डरोब है और इंसानों की तरह उसे सज-संवरकर फोटो खिंचाने का भी शौक है।

Influencer Dog Luxurious
Influencer Dog Luxurious

इस कुत्ते का कमाल का फैशन स्टाइल है

इस डॉगी की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग और इस डॉगी के फॉलोवर्स इसे फैशन स्टाइल के दीवाने है। बता दें कि बाओ की मालकिन Xa Thi Ngoc Tran ने उसे महामारी के समय गोद लिया था और वो अब (Influencer Dog Luxurious) बाओ को अपने बच्चे की तरह मानती है और ये दुनियाभर की सैर कर चुका है। ट्रान ने बाओ के लिए जब इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया तो उसे लोगों ने इतना पसंद किया कि 1 लाख 66 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स उसके हो चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।