हवाई जहाज से महंगा यह कुत्‍ता , कीमत जानकर आपके उड़ जाएंगे होश ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हवाई जहाज से महंगा यह कुत्‍ता , कीमत जानकर आपके उड़ जाएंगे होश !

NULL

आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसी डॉग्स के बारे में , जिनके कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग ! जी हाँ , वैसे तो अक्सर घर में देखा जाता है कि ज्यादातर लोगों को कुत्ता पालने का शौक होता है और सब की अपनी अपनी पसंद होती है किसी को जर्मन शेफर्ड डॉग पसंद होते है तो कोई समोई डॉग , लेकिन इन सब से अलग कुछ लोग ऐसा कुत्ता रखते है जिसकी कीमत में एक प्राइवेट जेट खरीदा जा सकता है। जी हां, पिछले साल एक डॉग शो में दुनिया भर की कई नस्लों के कुत्ते शामिल हुए थे। इनमें से एक डॉग की कीमत करीब 15 से 30 करोड के बीच बताई गई। इस डॉग के बारे में जिसने सुना और देखा वो हैरान रह गया।

Tibetan Mustafa Breed

तिबेतियन मस्टीफ ब्रीड के इस डॉग के बारे में पता चला की उसकी विशेष देखभाल की जाती है। दिल्ली से आया ये डॉग चीन से एक ऑक्शन में खरीदा गया था और इसे 24 घंटे एसी में रखना होता है। साथ ही इसको 15 दिन में स्पा भी करवाना होता है। 32 इंच साइज वाले तिबेतियन मस्टीफ का वजन करीब 70 से 80 किलो होता है। इसके खाने के लिए बादाम ईरान से आते हैं और खाना जर्मनी से मंगवाना पडता है।

dog khana

> लाउचेन : – इसमें पहले नंबर पर है  दुनिया में लाउचेन नस्ल के कुत्ते सबसे महंगे होते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 4 लाख 65 हजार रुपए है। इस नस्ल के कुत्तों को लिटिल लायन डॉग और ट्वॉय डॉग भी कहा जाता है। हर साल इस प्रजाति के लगभग 100 कुत्तों की बिक्री होती है।

Lowchen dog

> रोटवेलर : – दूसरे नंबर पर आता हैं रोटवेलर नस्ल के कुत्तो की कीमत 4 लाख 65 हजार से शुरू होती है।

Rottweiler dog

> समोएड : – तीसरे स्थान पर आता है समोएड नस्ल के कुत्तो की कीमत 4 लाख 32 हजार से शुरू होती है।

Samoyed dog

> जर्मन शेफर्ड : – चौथा स्थान पर आता है जर्मन शेफर्ड जो विश्व का सबसे बेहतरीन अल्सेशियन नस्ल का माना जाता है। ये बेहद समझदार और बहुउपयोगी डॉग है इसको बतौर गार्ड और रेस्क्यु डॉग के ज्यादातर सुरक्षा एजेंसियां इस्तेमाल करती हैं। जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्तो की कीमत 4 लाख 32 हजार से शुरू होती है।

German Shepherd

> कैनेडियन एस्किमो : – पांचवे नंबर पर है कनैडियन एक्सकीमो डॉग। ये नॉर्थ अमेरिका की सबसे पुरानी और दुर्लभ प्रजाति का डॉग है। ये बेहद ताकतवर और एथलेटिक डॉग माना जाता है और सुरक्षा की दृष्टि से इसे पालते हैं।

dogs

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।