विदेशों जैसी अंग्रेजी बोलना सीखा रहा ये देसी लड़का, बना इंटरनेट सेंसशन-Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri
Girl in a jacket

विदेशों जैसी अंग्रेजी बोलना सीखा रहा ये देसी लड़का, बना इंटरनेट सेंसशन

Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri: सोशल मीडिया पर 21 साल के एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है ये (Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri) लड़का ओडिशा का रहने वाला है। हालांकि धीरज टकरी खुद को Eng Fluencer कहते हैं और इन दिनों वह सोशल मीडिया के नए इंटरनेट सेंसशन बन गए हैं।

Untitled Project 2 9

इंटरनेट पर बजे नए इंटरनेट सेंसशन

धीराज इन दिनों सोशल मीडिया पर नए इंटरनेट सेंसशन बन गए हैं। धीराज अब तक कई वीडियोज (Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं। धीराज के अब तक 9 मीलियन फॉलोवर्स हैं। वो हमेशा वीडियोज शेयर करते रहते हैं और अधिकतर वीडियोज के व्यूज एक मिलियन से अधिक हो चुकें हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhiraj Takri (@dhirajtakri)

Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dhirajtakri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

इंटरस्टिंग हैं सारी विडियोज

धीरज टकरी सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से वीडियो बनाते हैं कि लोगों को अपने दीवाना बना लेते हैं। कई मीम्स और मजेदार पंक्तियां होती हैं। जिन्हें सुनकर आप बेहद हंस पड़ेंगे। जैसे Kind of को Kina और Like a को Lika कहकर विदेशी लहजे (Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri) में इंग्लिश में बात कर सकते हैं। ऐसे कई शब्दों के बारे में धीरज इंग्लिश में मजेदार वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर अपने विडियोज शेयर करते हैं।

Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri

लेटेस्ट वीडियो आया सामने

हालांकि धीराज ने अपना लेटेस्ट वीडियो 7 जनवरी (Odisha Eng Fluencer Dhiraj Takri) को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में वह कुछ पूछ रहे हैं कि क्या आपके विदेशियों की तरह इंग्लिश बात करना चाहोगे। एक बड़ा आसान तरीके से आप Good को Goo (डी साइलेंट) कह सकते हैं। इस तरह से आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ और शब्दों का उदाहरण देते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।