अपने यहां बसने के लिए पूरे 71 लाख रुपये देगा ये देश, लेकिन लागू होंगी ये शर्ते अगर मंज़ूर तो कर दे अप्लाई! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने यहां बसने के लिए पूरे 71 लाख रुपये देगा ये देश, लेकिन लागू होंगी ये शर्ते अगर मंज़ूर तो कर दे अप्लाई!

कही भी बसने या जाने के लिए एक इंसान के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता हैं पैसा क्योकि

कोरोना एक ऐसी बीमारी जिसने ना जाने कितनो को हिलाकर रख दिया था। कितने लोगो से उनके परिवार वालो को छीन लिया था। उसके जैसी आपदाओं की वजह से अक्सर कई इलाके ऐसे होते हैं जो खाली हो जाते हैं। लोग उन जगहों को छोड़कर कहीं और चले जाते हैं। इस वजह से उन देशों की सरकारें इलाकों को फिर से बसाने के लिए काफी कोशिशें करती हैं। हाल ही में एक और देश की सरकार ने अपने कुछ आइलैंड्स को बसाने के लिए फैसला लिया है। आयरलैंड अपने देश (Ireland giving 71 lakh rupees) में लोगों को शिफ्ट करने पर पैसे देने के लिए तैयार है।
1686990301 navbharat times 101062822
रिपोर्ट्स के अनुसार आयरलैंड (Ireland to pay 71 lakh rupees to move) की सरकार अपने देश में शिफ्ट होने के लिए रुपये दे रही है। ये पहल देश की “हमारे रहने वाले द्वीप” नीति का हिस्सा है, जिसके माध्यम से आयरिश सरकार अपने द्वीपों की आबादी को बढ़ावा देने का लक्ष्य बना रही है। देश में कई दूर-दराज के आइलैंड हैं जो खाली हो चुके हैं। ये आइलैंड मुख्य देश से किसी ब्रिज के रास्ते नहीं जुड़े हुए हैं। सरकार चाहती है कि यहां पर लोग रहे हैं और इस नीति का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि टिकाऊ, जीवंत समुदाय आने वाले कई वर्षों तक अपतटीय द्वीपों पर रहना और फलना-फूलना जारी रख सकें। 
71 लाख रुपये देगी सरकार
1686990307 ireland country will pay you 71 lakh rupees to move there 101062809
देश ने 30 ऐसे द्वीपों को चिन्हित किया है जहां पर लोगों को रुकवाया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार यहां रहने आने वाले लोगों को करीब 80 हजार यूरो, या फिर 71 लाख रुपये देगी। चलिए अब आपको बताते हैं कि इस रुपये को हासिल करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा। निवासियों को द्वीपों पर एक संपत्ति खरीदनी होगी जो 1993 से पहले बनाई गई थी और कम से कम दो साल से खाली है। योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि का उपयोग भवन निर्माण कार्य जैसे इन्सुलेशन स्थापित करने, संरचनात्मक सुधार और पुनर्विकास के लिए किया जा सकता है। 
1 जुलाई से उपलब्ध होंगे आवेदन
1686990314 cliffs of moher coast county clare ireland
यदि आप एक अलग द्वीप में जाने के इच्छुक हैं, तो योजना के लिए आवेदन 1 जुलाई से उपलब्ध होंगे. परियोजना का उद्देश्य द्वीपों पर परित्यक्त और जीर्ण-शीर्ण संपत्तियों की बढ़ती संख्या को बचाना और पुनर्स्थापित करना है। उन द्वीपों में से कुछ काउंटी डोनेगल के तट पर अरनमोर हैं, जहां सुनहरी रेत और टेढ़ी-मेढ़ी चट्टानें हैं, या काउंटी मेयो के तट पर क्लेयर द्वीप है, जो केवल 160 लोगों की आबादी वाला इलाका है जिसे हाइकरों का स्वर्ग माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।