Smallest Country In The World
Girl in a jacket

Football Field से भी छोटा है दुनिया का ये देश, रहते हैं सिर्फ 27 लोग

Principality of Sealand Smallest country in the world Rough Fort

Smallest country in the world: अगर हम आपसे दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में पूछेंगे तो जाहिर सी बात है आपकी जुबान पर वैटिकन सिटी का नाम आएगा। लेकिन हम आपकी ये गलतफहमी दूर कर आपको बता दें कि दुनिया का सबसे छोटा देश प्रिंसिपैलिटी ऑफ सीलैंड (Principality of Sealand) है।

Smallest country in the world
 

इंग्लैंड में मौजूद सबसे छोटा देश

बता दें, ये देश इंग्लैंड के सफोल्क बीच से 10 किमी दूर है, जो खंडहर बन चुके समु्द्र किले पर बसा है। ब्रिटेन ने इस किले का निर्माण दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कराया था। लेकिन ब्रिटेन ने बाद में इसे खाली कर दिया जब से ही माइक्रो नेशन कहे जाने वाले सीलैंड पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा है।

Smallest country in the world

फुटबॉल मैदान से भी छोटा देश

Smallest country in the world: मालूम हो, कई समय तक अलग-अलग लोगों द्वारा देश पर कब्जा होने के बाद 1967 में रॉय बेट्स नाम के शख्स ने इसे आजाद घोषित कर दिया, साथ ही खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित किया। रॉय बेट्स की मौत के बाद माइक्रो नेशन पर उनके बेटे माइकल ने शासन किया।

Smallest country in the world

वहीं, इसके क्षेत्रफल की बात करें तो यह एक फुटबॉल के मैदान से भी छोटा है। यानी की इसका कुल क्षेत्रफल 250 मीटर है। हालांकि सीलैंड को रफ फोर्ट (Rough Fort) के नाम से भी जाना जाता है।

27 लोगों का घर है सीलैंड

यह देश इतना छोटा है कि यहां पर केवल 27 लोग ही रहते है। सबसे हैरानी की बात है कि 27 लोगों वाले इस देश के पास अपना झंडा है, मुद्रा है, आर्मी तक है। इस देश को प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं चलाते है। बल्कि ये राजा-रानी द्वारा संचालित किया जाता है।

Smallest country in the world

आपको बता दें कि माइक्रो नेशन उन देशों को कहा जाता है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्याता नहीं मिलती है। ये किसी देश का ही हिस्सा होते है। दुनिया में ऐसे कई माइक्रो नेशन है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।