मिजोरम का ये बच्चा गलती से चिकन पर साइकिल ले कर चढ़ गया, फिर जल्दी से ले गया हॉस्पिटल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिजोरम का ये बच्चा गलती से चिकन पर साइकिल ले कर चढ़ गया, फिर जल्दी से ले गया हॉस्पिटल

बच्चे निश्चित रूप से इस ग्रह पर रहने वाले सबसे शुद्ध इंसान हैं। वे सतही सामाजिक मानदंडों द्वारा

बच्चे निश्चित रूप से इस ग्रह पर रहने वाले सबसे शुद्ध इंसान हैं। वे सतही सामाजिक मानदंडों द्वारा वतानुकूलित नहीं हैं और वह बहुत ही सरल मन से सोचते हैं, ऐसा जो हम बड़े भूल जाते हैं। बच्चों के लिए यदि किसी बात का नकारात्मक परिणाम निकलता है तो वह गलती के लिए नहीं बल्कि माफी मांगते हैं और ज्यादा से ज्यादा मांगते हैं।

Advocate for children s rights

यह मामला मिजोराम का है जहां पर यह छोटा सा लड़का गलती से अपने पड़ोसी की मुर्गे पर चढ़ा गया। अपराध-बोध वाले इस लड़के के पास जो भी पैसा थे वह लेकर उसे अस्पताल पर चला गया। इस तस्वीर को फेसबुक पर एक यूजर ने शेयर किया और शेयर करते ही इस तस्वीर पर 50,000 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया। इस बच्चे की मासूमियत सचमुच आपके दिल को पिघला देगी।

Screenshot 6 1

Screenshot 7 1

अगर इस छोटे से लड़के की तरह बड़े लोग भी ईमानदार निकल जाएं तो दुनिया में रहने के लिए इससे बेहतर जगह और कोई नहीं होगी।

लोगों ने इस बच्चे की जमकर तारीफ की-

Screenshot 2 2

Screenshot 3 1

Screenshot 4 1

किसी ने यह भी बताया कि यहां तक कि इस लड़के को भी पता है कि सब कुछ पैसे से यहां पर काम होता है और इससे यह पता चलता है कि हमारा समाज कितना भ्रष्ट है।

Screenshot 5 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।