खुद का खाना परोसती दिखी ये बिल्ली, Users ने की जमकर तारीफ, बोले How Cute... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुद का खाना परोसती दिखी ये बिल्ली, Users ने की जमकर तारीफ, बोले How Cute…

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़ी कोई न कोई वीडियो या फोटो को साझा किया जाता रहा है इस बार भी कुछ ऐसी ही वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक बिल्ली अपना खाना खुद परोसती हुई नजर आ रही है। वीडियो ने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है तो वहीं लोग जमकर पोस्ट को लाइक भी करते दिख रहे है।

cat

हालांकि इंटरनेट पर तमाम बिल्लियों के वीडियो शेयर होते रहते हैं जिसे देखकर कई बार लोगों की हसीं छूट जाती है तो कई बार लोग वीडियो देखकर हैरान भी हो जाते हैं। वीडियो में कभी बिल्लियां नटखट करती दिखती है तो कभी खुंकार दिखती हैं। यदि ये बिल्लियां शांत रहती है तो काफी देर तक आराम करती हैं और यदि वे मस्ती के मूड में रहती है तो शरारत करते नहीं थकतीं। यही नहीं बिल्लियां इंसानों की नकल करने में माहिर होती हैं। बिल्लियों को बहुत एटीट्यूड वाली माना जाता है। वे हमेशा मजे में रहती हैं और अपने मन की ही करती हैं।

wildcat 5586809 1920

दरअसल वीडियो में एक बिल्ली को देखा जा सकता है कि वो किस तरह अपना खाना खुद ही परोस रही है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि यह बिल्ली कहीं से अपने खाने का सामान ले आती है और उसे अपने कहने के कटोरे में डाल देती है। ऐसा लगता है मानों वह कहना चाह रही हो कि उसे भूख लगी और वह भोजन करना चाहती है।

बिल्ली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से टेड्र कर रहा है। लोग पोस्ट को जमकर प्यार दे रहे हैं। पोस्ट को हजारों से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं अच्छे कमेंट से बॉक्स भर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।