Boy Made 17 Lakh from Video Games: आपने अक्सर देखा होगा कि माँ-बाप हमेशा अपने बच्चो को फ़ोन टीवी का ज़्यादा यूज़ करने के लिए मना करते रहते हैं. कभी-कबार तो बच्चो का गैजेट्स की तरफ हद से ज़्यादा आकर्षण बढ़ता देख माता-पिता को उनके साथ सख्त होने पर भी मजबूर कर देता हैं. लेकिन एक लड़का ऐसा भी है, जिसके पैरेंट्स उसे इसके लिए बिल्कुल नहीं डांटते. बल्कि कई बार तो वे ही उसे होमवर्क छोड़कर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए उत्साहित करते हैं. इसका नतीजा ये हुआ है कि लड़का सिर्फ खेल-खेलकर लखपति बन चुका है.
हो सकता है कि ये बात सुनकर आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन ये सच है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 17 साल के लड़के मैसन ब्रिस्टॉ (Mason Bristow) को ऑनलाइन गेम्स खेलने का ऐसा हुनर है कि वो इससे लाखों रुपये कमा चुका है. साल 2018 से ही वो गेम्स खेल रहा है और उसके प्रॉफिट को देखते हुए घर में भी कोई उसे रोकता नहीं है.
अबतक गेम खेलकर कमा चुका है 17 लाख
लड़का अब तक सिर्फ गेम खेल-खेलकर £17,000 यानि भारतीय मुद्रा में 17 लाख 65 हज़ार से ज्यादा की रकम कमा चुका है. वो इन पैसों को कपड़े खरीदने, जूते खरीदने, छुट्टियों पर जाने और अपनी कॉलेज की फीस भरने में इस्तेमाल करता है. मैसन को डिस्लेक्सिया की बीमारी है और वो इतनी अच्छी तरह से गेम्स खेलकर ये दिखाना चाहता था कि लर्निंग में दिक्कत होने के बाद भी कुछ किया जा सकता है. वो अपने 63 साल के पिता एलन, 50 साल की मां नताली और 4 भाई-बहनों के साथ ब्रिस्टल में रहता है. उसके पैरेंट्स भी उसे गेम्स खेलने से रोकते नहीं हैं.
अब खेल को ही करियर बनाना चाहता है ये लड़का…!
मैसन अपने इस पैशन को ही पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करना चाहता है. वो किसी जगह नौकरी नहीं करता लेकिन गेम करेंसी को ही रियल मनी में बदलता है. वो दिन के 10 से 20 घंटे गेम खेलते हुए बिताता है और नया कंटेंट क्रिएट करता है. वो इससे फीस और ट्रिप्स के अलावा म्यूज़िकल थियेटर कोर्स करने में भी इस्तेमाल करता है. उसके माता-पिता का कहना है कि उन्हें इससे दिक्कत बिल्कुल नहीं है बल्कि उन्हें बेटे पर गर्व है.