जन्म के 2 दिन बाद ही करोड़पति बन गयी ये बच्ची, आलीशान हवेली और ट्रस्‍ट की माल‍िकिन और ना जाने क्या-क्या....! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन्म के 2 दिन बाद ही करोड़पति बन गयी ये बच्ची, आलीशान हवेली और ट्रस्‍ट की माल‍िकिन और ना जाने क्या-क्या….!

कुछ बच्चे वाकई अपने मुँह में चांदी की चम्मच लेकर ही पैदा होते हैं। आंखें खोलते ही अरबों

आपने कई लोगो के मुँह से सुना होगा कि हर बच्चा अपनी किस्मत लेकर पैदा होता हैं। लेकिन आज इस खबर को पढ़कर आप इस बात पर और भी पक्के हो जायेंगे. आम लोग जहां 2 जून की रोटी जुटाने में पूरा जीवन खपा देते हैं. घर खरीदना हो तो लाखों का कर्ज हो जाता है. वहीं, कुछ ऐसी किस्‍मत लेकर पैदा होते हैं कि आंखें खोलते ही अरबों के माल‍िक बन जाते हैं. अमेरिका में पैदा हुई यह बच्‍ची इसका सबसे नया उदाहरण है, जो जन्‍म के 2 दिन बाद ही करोड़पत‍ि बन गई. आलीशान हवेली और ट्रस्‍ट की मालिक बन गई. साथ में नौकर-चाकर और महंगी कारें मिलीं, वह अलग. आइए जानते हैं कि आख‍िर पूरा मामला है क्‍या.
1688015457 350735984 561369399531535 1386889547013668172 n
दरअसल, यह बच्‍ची अमेरिकी उद्योगपत‍ि बैरी ड्रिविट-बार्लो के घर पैदा हुई. उसके जन्‍म लेते ही बार्लो ने पूरी दुनिया को बताया. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी बेटी और पोती की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, आज मेरी 23 साल की बेटी सैफ्रन ड्रिविट-बार्लो ने एक बच्ची को जन्म दिया है और हम बेहद खुश हैं. हमने अपनी पोती को नेग में करोड़ों की हवेली और ट्रस्ट फंड दिया है. द सन के मुताबिक, बैरी ने लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति और लगभग 52 करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड बच्‍ची के नाम किया है.
 

मेहंग गिफ्ट देंने के लिए फेमस हैं परिवार 

51 साल के बैरी अपने पर‍िवार को करोड़ों के उपहार देने के लिए अक्‍सर चर्चा में रहते हैं. उन्‍होंने बताया, इसी वीकेंड मैंने एक आलीशान हवेली खरीदी थी, जिसका इंटीरियर अब अपनी पोती के हिसाब से करवाएंगे. यह हवेली अब उसकी है. बैरी हर साल क्रिसमस पर खूब खर्च करे हैं. पिछले साल उन्‍होंने 4 मिल‍ियन पाउंड खर्च कर डाले थे. तब अपने नवजात बेटे रोमियो को 25 करोड़ की बोट दी थी. उस समय भी इसकी खूब चर्चा हुई थी.
जब रातोंरात बने गए बच्चे अमीर
1688015499 347620556 1004308677644636 8447783477376352921 n
अमेरिका ही नहीं, भारत में भी ऐसे मामले देखे गए हैं. पिछले साल यूपी के सहारनपुर से खबर आई थी कि भीख मांगने पर मजबूर एक बच्‍चे के नाम उसके दादा पुश्तैनी मकान और 5 बीघा जमीन करके गए हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसी साल अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने 2,06,000 अरब रुपये की विरासत अपने बेटे अलेक्जेंडर सोरोस को सौंपने का ऐलान किया था. उन्‍होंने कहा था कि एलेक्‍स ने अपनी काबील‍ियत के दम पर यह हास‍िल किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।