इस एक्ट्रेस ने दिया बेबाक बयान, मेरे पति को ऑनस्क्रीन KISS करने या NUDE होने से कोई परेशानी नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्ट्रेस ने दिया बेबाक बयान, मेरे पति को ऑनस्क्रीन KISS करने या NUDE होने से कोई परेशानी नहीं

NULL

बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी-2 में अपनी बोल्डनेस से सुर्खियों में आई अभिनेत्री सुरवीन चावला आजकल फिर से अपने बेबाक बयान से चर्चा में आ गई है। सुरवीन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने न्यूड सीन को लेकर कुछ ऐसी बात कर दी जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए।

Surveen Chawla

सुरवीन ने कहा कि वह अपने को-एक्टर को किस कर सकती हैं, कैमरे के सामने न्यूड हो सकती हैं। सुरवीन का यह बयान आजकल सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सुरवीन चावला ने उस वक्त फैन्स और दर्शकों को चौंका दिया जब उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया था।

Surveen Chawla

बोल्ड सीन को लेकर मीडिया से बात करते हुए सुरवीन ने कहा कि सुरवीन चावला ने बताया कि उनके पति उनके प्रोफेश्नल कमिटमेंट्स को बखूबी समझते हैं और सपोर्ट भी करते हैं। उन्होंने कहा,’मैं स्क्रिप्ट की डिमांड पर अगर अपने को-एक्टर को किस करूं या न्यूड हो जाऊं, तो भी मेरे पति को फर्क नहीं पड़ेगा।’

Surveen Chawla

बता दें कि सुरवीन चावला ने साल 2015 में अपने ब्वॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर से इटली में शादी की थी। शादी पर बोलीं सुरवीन चावला ने कहा, ‘जब मुझे वैसा शख्स मिल गया जिसके साथ मैं कंफर्टेबल महसूस करती हूं और जिसके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं तो फिर मैं शादी करने में देर क्यों करूं?’ एक्ट्रेस ने कहा कि वह जमाना अब बीत चुका है जब एक्ट्रेस अपना करियर सेट होने के बाद ही शादी करती थीं।

Surveen Chawlaसुरवीन चावला ने साल 2015 में अपने ब्वॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर से इटली में शादी की थी। हाल ही में वह एकता कपूर के वेब चैनल अल्ट बालाजी के सीरियल ‘हक से’ में नजर आई थीं। जल्द वह शुजॉय घोष की शॉर्ट फिल्म में दिखेंगी। इसका नाम होगा ‘तीन पहेलियां’ और यह स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

haq seबॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं। सुवरीन हाल ही में अपने बिकिनी फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में रही थीं। सुवरीन फिल्म हेट स्टोरी 2 और पार्च्ड जैसी फिल्मों में बोल्ड सीन देकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।

Surveen Chawla

फिल्मों में बोल्ड सीन देने के बाद भी सुरवीन की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं लेकिन सुवरी को चर्चाएं जरूर मिलीं। सुवरीन की बोल्डनेस लोग देखते ही रह गए। हॉटनेस के साथ सुवरीन ने अपना बेबाक अंदाज भी दिखा दिया है।

Surveen Chawla

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।