80 साल की ये दादी महज़ 1 रुपये में खिलाती हैं ज़रूरतमंदो को इडली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

80 साल की ये दादी महज़ 1 रुपये में खिलाती हैं ज़रूरतमंदो को इडली

ज्यादातर बुजुर्ग की 80 साल की उम्र हो जाने के बाद उनकी सेहत जवाब दे देती है,लेकिन Vadivelampalayam

ज्यादातर बुजुर्ग की 80 साल की उम्र हो जाने के बाद उनकी सेहत जवाब दे देती है,लेकिन Vadivelampalayam की के.कमलाथल  बुजुर्ग महिला इस उम्र में भी अपने घर में एक दुकान चलाती है। अपनी इस दुकान में वो बेहद स्वादिष्ट इडली और सांभर बनाकर बेचती है। दिलचस्प बात यह है कि कमलाथल इडली और सांभर केवल 1 रुपए में बेचती हैं।
80 साल की उम्र हो जाने के बाद भी बूढ़ी मां सूरज निकलने से पहले उठ जाती हैं। रिपोट्स के अुनसार बुजुर्ग महिला ने करीब 30 साल पहले Vadivelampalayam में इडली बेचनी शुरू की थी। कमलाथाल का बड़ा परिवार होने की वजह से उन्हें ज्यादा लोगों के लिए खाना बनाने की आदत रही। आज तक भी वह अपने सारे काम खुद ही करती हैं इडली का घोल बनाने में उन्हें चार घंटे का समय लगता है।
1567170749 soft idli recipe 07
 अगले दिन सुबह इडली की तैयारी वह एक दिन पहले ही रात के समय में कर लेती हैं। इसके लिए वह हर शाम इडली का घोल तैयार कर उसे रात भर के  लिए खमीर उठने के लिए ऐसे ही छोड़ देती हैं। इसके बाद वह सुबह-सुबह फ्रेश इडली बनाकर महज 1 रुपए में बेचती है। 

1567170641 idli2

रिपोट्र्स के अनुसार वो हर दिन तकरीबन 1000 इडलियां बेचती हैं। आज से 10 साल पहले बूढ़ी मां यही इडली 50 पैसे की बेचा करती थी अब उन्होंने इसकी कीमत बढ़ाकर 1 रुपए कर दी है। 
1567170667 photo
बता दें कि 80 साल की कमलाथल गरीब,जरूरतमंद और भूखे लोगों के पेट भरने के लिए पिछले तीस सालों से अपने इस नेक काम को पूरा करने में लगी हुई हैं। इतनी उम्र में उनके इस जज्बे की जीतनी तारीफ की जाए वो कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।