मध्य प्रदेश में स्थित हैं ये ताजमहल वाला 4BHK घर, देश-विदेश से लोग आते हैं देखने! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश में स्थित हैं ये ताजमहल वाला 4BHK घर, देश-विदेश से लोग आते हैं देखने!

लोगो के बीच प्यार का प्रतिक ताज महल आगरा में स्थित हैं लेकिन उसी का हूबहू ताज हाउस

पूरे विश्व में प्यार की मिसाल का प्रतिक बना ताज महल विश्व के सात अजूबो में से एक हैं। इस ताज महल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। और ना जाने क्या-क्या सुनकर जाते हैं कोई यहां प्यार की कसमे खाता हैं तो कोई बड़े-बड़े वादे करके जाता हैं। 
1688537262 121763700 ba2985f1 18b9 4a77 b176 09d493c6aac4
मुगल बादशाह शाहजहां से अपनी खूबसूरत बेगम मुमताज की याद में आगरा में यमुना तट के किनारे सफेद संगमरमर की खूबसूरत नक्काशीदार ताजमहल बनवाया था. अगर हम कहें कि आगरा से 800 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में भी एक ताजमहल है तो आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है.
1688537284 taj mahal house 1637925852453 1637925852604
बुरहानपुर जिले में ताजमहल नुमा चार बेड रूम वाला एक घर है. इस खूबसूरत मकान को लगभग 500 कारीगरों ने तीन साल में बनाया है. शिक्षाविद आनंद प्रकाश चोकसे ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में देने के लिए ताजमहल नुमा चार बेडरूम और एक हॉल वाला घर बनवाया है. 90 बाय 90 फीट में बने ‘ताजमहल’ घर में मकराना मार्बल लगाया गया है. यह बहुत सॉफ्ट मार्बल है जिसे सॉफ्ट पानी से धोया जाता है.
1688537302 121763701 2e17022c 36ca 473c 93c8 6bd7dfd83840
आनंद प्रकाश चोकसे बताते हैं कि मुमताज़ की मौत बुरहानपुर में हुई थी. यह एक प्राचीन शहर है इसलिए मैंने अपने घर को बनाने के लिए ताजमहल नुमा डिजाइन का उपयोग किया. निर्माण के बाद लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पत्नी मंजूषा चोकसे के लिए यह ‘ताजमहल’ घर निर्माण करवाया है. ताजमहल सरीखे दिखने वाले इस घर को देखने के लिए मध्य प्रदेश के अलावा देश और विदेशों से भी लोग यहां आ रहे हैं.
इंजीनियर प्रवीण चोकसे ने कराया निर्माण
1688537388 1637601965619bd2adcd6b3
चार बेडरूम और एक हॉल वाले ताजमहल नुमा घर का निर्माण इंजीनियर प्रवीण चोकसे की देख-रेख में किया गया है. उनका कहना है कि सूरत, आगरा और मकराना के करीब 500 कारीगरों ने तीन साल में इसका निर्माण किया है. इसमें ताजमहल जैसा ही मकराना मार्बल लगाया गया है. घर में 9-9 इंच की दो फीट के गैप में दीवार बनाई गई है. इसकी खासियत है कि यह बारहों महीने ठंडा रहता है. अंदर और बाहर के टेंपरेचर में 10 डिग्री का अंतर होता है.आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल से बुरहानपुर का यह ‘ताजमहल’ घर तीन गुना छोटा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।