पूरे विश्व में प्यार की मिसाल का प्रतिक बना ताज महल विश्व के सात अजूबो में से एक हैं। इस ताज महल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। और ना जाने क्या-क्या सुनकर जाते हैं कोई यहां प्यार की कसमे खाता हैं तो कोई बड़े-बड़े वादे करके जाता हैं।
मुगल बादशाह शाहजहां से अपनी खूबसूरत बेगम मुमताज की याद में आगरा में यमुना तट के किनारे सफेद संगमरमर की खूबसूरत नक्काशीदार ताजमहल बनवाया था. अगर हम कहें कि आगरा से 800 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में भी एक ताजमहल है तो आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है.
बुरहानपुर जिले में ताजमहल नुमा चार बेड रूम वाला एक घर है. इस खूबसूरत मकान को लगभग 500 कारीगरों ने तीन साल में बनाया है. शिक्षाविद आनंद प्रकाश चोकसे ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में देने के लिए ताजमहल नुमा चार बेडरूम और एक हॉल वाला घर बनवाया है. 90 बाय 90 फीट में बने ‘ताजमहल’ घर में मकराना मार्बल लगाया गया है. यह बहुत सॉफ्ट मार्बल है जिसे सॉफ्ट पानी से धोया जाता है.
आनंद प्रकाश चोकसे बताते हैं कि मुमताज़ की मौत बुरहानपुर में हुई थी. यह एक प्राचीन शहर है इसलिए मैंने अपने घर को बनाने के लिए ताजमहल नुमा डिजाइन का उपयोग किया. निर्माण के बाद लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पत्नी मंजूषा चोकसे के लिए यह ‘ताजमहल’ घर निर्माण करवाया है. ताजमहल सरीखे दिखने वाले इस घर को देखने के लिए मध्य प्रदेश के अलावा देश और विदेशों से भी लोग यहां आ रहे हैं.
इंजीनियर प्रवीण चोकसे ने कराया निर्माण
चार बेडरूम और एक हॉल वाले ताजमहल नुमा घर का निर्माण इंजीनियर प्रवीण चोकसे की देख-रेख में किया गया है. उनका कहना है कि सूरत, आगरा और मकराना के करीब 500 कारीगरों ने तीन साल में इसका निर्माण किया है. इसमें ताजमहल जैसा ही मकराना मार्बल लगाया गया है. घर में 9-9 इंच की दो फीट के गैप में दीवार बनाई गई है. इसकी खासियत है कि यह बारहों महीने ठंडा रहता है. अंदर और बाहर के टेंपरेचर में 10 डिग्री का अंतर होता है.आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल से बुरहानपुर का यह ‘ताजमहल’ घर तीन गुना छोटा है.