इस 20 साल की लड़की ने बनाया क्रिएटिव रिज्यूमे, जिसे देखकर Deloitte India ने दी यह जॉब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस 20 साल की लड़की ने बनाया क्रिएटिव रिज्यूमे, जिसे देखकर Deloitte India ने दी यह जॉब

अक्सर आपने देखा होगा कि रिज्यूमे जितना अच्छा होता है जॉब मिलने के आसार भी ज्यादा होता है।

अक्सर आपने देखा होगा कि रिज्यूमे जितना अच्छा होता है जॉब मिलने के आसार भी ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिज्यूमे में आपकी क्रिएटिविटी के बारे में पता लगाया जाता है। इसलिए आप कॉलेज से निकलते ही सबसे पहले अपना अच्छा से एक रिज्यूमे जरूर बना लें। 
1562153294 creative resume
क्रिएटिव रिज्यूमे बनाने के लिए आपको इंटरनेट से अच्छी मदद मिल जाएगी। कई तरह के रिज्यूमे के फॉर्मेट आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। जिसे देखकर आप भी अपना एक अच्छा रिज्यूमे बना सकते हैं। 

इस लड़की ने बनाया सबसे बेहतरीन रीज्यूमे

1562153659 ankita chawla
ऐसा ही एक 20 साल की लड़की ने किया है। इस लड़की ने इतना क्रिएटिव रीज्यूमे बनाया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इस लड़का का नाम अंकिता चावला है और इसने कहीं से देखकर अपना रीज्यूमे नहीं बनाया है। अंकिता के रीज्यूमे को देखकर सोशल मीडिया पर सारे लोग ही पागल हो चुके हैं। 
1562153148 instagram
अंकिता चावला के इंस्टाग्राम पर अभी 17.5 हजार फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं Deloitte India ने अंकिता का यह क्रिएटिव इंस्टाग्राम रीज्यूमे देखकर उन्होंनेContent Creator का जॉब ऑफर किया है। 
1562153208 deloitte india
इस पर अंकिता ने बात करते हुए कहा है कि, मुझे याद है कि हमने अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली थी और मेरे ज्यादातर दोस्त उन जगहों के बारे में बात कर रहे थे। जिन्हें वो इंटर्नशिप के बाद जॉइन करने वाले थे क्योंकि उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर का मिला था। मैं वहां बैठकर सबको सुन रही थी क्योंकि मेरे पास कोई ऑफर नहीं था। 

इसी बीच मैंने सोचा कि अगर मुझे दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करना है तो मुझे कुछ अलग करना होगा। मैंने यह रीज्यूमे 5 घंटे में सोचा था लेकिन यह 60 घंटे में बनकर पूरा हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।