इस 12 साल के बच्चे ने अपनी जान जोखिम में डालकर एंबुलेंस को दिखाया रास्ता,किया सम्मानित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस 12 साल के बच्चे ने अपनी जान जोखिम में डालकर एंबुलेंस को दिखाया रास्ता,किया सम्मानित

हाल ही में कर्नाटक के बाढग़्रस्त इलाके से एक वीडिया सामने आया है,जिसे अब सोशल मीडिया पर खूब

हाल ही में कर्नाटक के बाढग़्रस्त इलाके से एक वीडिया सामने आया है,जिसे अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक छोटा करीब 12 साल का बच्चा अपनी जान की परवाह किए बिना एंबुलेंस को रास्ता दिखाता हुआ नजर आ रहा है। ये बच्चा रायचूर जिले के हीरेरायनकुंपी गांव का रहने वाला है। 
1565952841 karnataka flood
खबरों के अनुसार उस वक्त एम्बुलेंस में 6 बीमार बच्चों साहित एक मृत महिला का शव भी था। इस बच्चे की बहादुरी को देखते हुए प्रशासन ने उसे 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। 

इस वायरल वीडियो में 12 वर्षीय वेंकटेश एंबुलेंस के आगे-आगे करीब कमरभर पानी में भी दौड़ रहा है। वहीं लोग इस छोटे से बच्चे की हिम्मत की दाद दे रहे हैं जिसने बढ़े लोगों को भी पीछे छोड़ दिया है। जब वेंकटेश से इस बारे में सवाल किया गया तब उसने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता यह बहादुरी का काम था या नहीं। मैं तो केवल एंबुलेंस ड्राइवर की सहायता करना चाहता था। 

एंबुलेंस के आगे-आगे दौड़ता रहा बच्चा

सूत्रों के मुताबिक यदि वेंकटेश वहां उस समय मौजूद नहीं होता तो एंबुलेंस पुल पर ही फंस सकती थी। क्योंकि पुल के ऊपर पानी का काफी ज्यादा तेज बहाव था। ऐसे में रास्ते का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल काम था। लेकिन वेंकटेश एंबुलेंस के आगे-आगे दौड़ता रहा और  एंबुलेंस उसके पीछे-पीछे आ गई। बस फिर क्या था ऐसे में वेंकटेश की मदद ने न जानें कितने लोगों की जान बचा डाली। 
1565952680 ambulance
बता दें कि इन दिनों कर्नाटक में 60 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ से 22 जिलों के करीब 7 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं राज्य सरकार ने पीडि़तों के लिए 1000 से ज्यादा राहत शिविर उपलब्ध करवाएं हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।