आपको कहीं भी नौकरी के लिए अप्लाई करना होता है तो उसके लिए सबसे पहले किसी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो है Curriculum Vitae, CV या Resume । क्योंकि सीवी में आपकी पूरी जानकारी होती है। लेकिन सीवी बनाते समय या फिर कियी नियोक्ता को अपना सीवी भेजते वक्त आपको कुछ महत्पूर्ण बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरव्यू देने से पहले ही आपका पहला इंप्रेशन सामने वाले पर भी गलत पड़ सकता है। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि वो आपको शॉर्टलिस्ट ही न करे। आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने वालें हैं जो ज्यादातर लोग सीवी भेजते हुए कर सकते हैं।
1.Resume बनाते वक्त कभी भी हड़बड़ी नहीं मचाएं। क्योंकि जल्दी-जल्दी में आप टाइपिंग की गलातियां कर सकते हैं।
2.Resume की फोटोकॉपी करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उस पर कोई दाग न लगा हो। क्योंकि ऐसा हुआ तो सामने वाला आपको लापरवाह समझेगा।
3.Professional Goal में कभी भी अपनी पर्सनल बातें न लिखें। जैसे आप आर्थिक तौर पर स्थिर होना चाहते हैं आदि।
4.अपने Resume को अलग दिखाने के चक्कर में कोई भी ऐसी बात न लिखें। जो सामने वाले को अजीब बनाए।
5.ध्यान रहे अपने Resume में रिलेवेंट एक्सपीरियंस के बारे में ही बताएं। उसके अलावा कोई भी बात लिखने से बचना चाहिए।
6.कभी भी ऐसी गलती न करें कि आप अपने Resume में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर दें। जिसका मीनिंग आपको खुद न पता हो।
7.ध्यान रहे Resume बनाते वक्त कभी भी अलग-अलग फॉन्ट और कलर को इस्तेमाल न करें। इससे नियोक्ता पर आपका इम्प्रेशन बेहद ही खराब पड़ सकता है।
8.अपने Resume में एक से ज्यादा नंबर लिखने से बचें। इससे आप जरूरी मैसेज पाने से चूक सकते हैं।
9.कोशिश यही करें कि आपका सीवी केवल दो ही पेज का हो। ज्यादा पेज वाले Resume की तुलना में शॉर्ट और क्रिस्पी Resume के शॉर्टलिस्ट होने के ज्यादा चांस होते हैं।
10.अपने Resume में तब तक फोटो न लगाएं जब तक आपको फोटो लगाने को कहा न गया हो।