UP Police की तीसरी आंख रोकेगी बढ़ते अपराध, DGP और STF चीफ ने लॉन्च किया 'त्रिदेव 2.0 App' - UP Latest Update Trinetra 2.0 App
Girl in a jacket

UP Police की तीसरी आंख रोकेगी बढ़ते अपराध, DGP और STF चीफ ने लॉन्च किया ‘त्रिदेव 2.0 App’

UP Latest Update Trinetra 2.0 App

UP Latest Update Trinetra 2.0 App: सोशल मीडिया पर इन दिनों यूपी की एक खबर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल यूपी पुलिस ने हाल ही में ‘क्राइम GPT’ नामक एक नया टूल पेश किया है जो 9.32 लाख से अधिक अपराधियों का रिकॉर्ड पता लगा सकता है। यह टूल अधिकारियों को (UP Latest Update Trinetra 2.0 App) अपराधियों की तेजी से पहचान करने में मदद करता है, खासकर आगामी चुनावों के दौरान। यह ऐप एंड्रॉइड, आईओएस और वेब पर उपलब्ध है और इसमें वॉयस-आधारित सर्च, फोटो पहचान और जब्त वस्तुओं के लिए क्यूआर कोड जनरेटर जैसी सुविधाएँ शामिल है।

UP Latest Update Trinetra 2.0 App
UP Latest Update Trinetra 2.0 App

यूपी में त्रिनेत्र 2.0 एप हुआ लॉन्च

यूपी पुलिस ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड टूल चैट जीपीटी की तर्ज पर क्राइम जीपीटी तैयार किया है। इसमें 9.32 लाख से ज्यादा अपराधियों की ‘कुंडली’ एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने ऐप त्रिनेत्र 2.0 को लॉन्च करते हुए इस बात की जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि इस ऐप के जरिए लोकसभा चुनाव में पुलिसकर्मी आसानी से चेकिंग में अपराधियों का मिलान कर सकेंगे। इंस्पेक्टर और उसके ऊपर के (UP Latest Update Trinetra 2.0 App) अधिकारी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। त्रिनेत्र 2.0 को एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल फोन में एप के रूप में और कंप्यूटर पर वेब डैशबोर्ड के माध्यम से संचालित किया जा सकेगा। इसके लिए अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री, एफआईआर डिटेल, इंटेरोगेशन रिपोर्ट, ऑडियो, फोटोग्राफ, इनाम, जेल इन, जेल आउट डिटेल, सीजर डिटेल को डिजिटाइज्ड किया जा रहा है।

UP Latest Update Trinetra 2.0 App
UP Latest Update Trinetra 2.0 App

आवाज से पकड़े जाएंगे अपराधी

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि त्रिनेत्र 2.0 में ऑडियो बेस्ड सर्च की सुविधा होगी, जिससे अपराधी को उसकी आवाज से पहचाना जा सकेगा। इसके साथ ही (UP Latest Update Trinetra 2.0 App) फोटो, सीसीटीवी फुटेज और फेशल रिकॉजिनिशन सिस्टम के जरिए भी सर्च किया जा सकेगा। पुलिस को यह भी पता चल जाएगा कि अपराधी किस गैंग से जुड़ा हुआ है।

Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @Abhikumarlive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

सीज सामान का होगा क्यू आर कोड

अपराधियों के पास से जब्त सामान का ऐप के जरिए क्यूआर कोड जनेरेट किया जाएगा। सीज किए हुए सामान के बारे में किसी भी जिले की पुलिस आसानी से जानकारी हासिल (UP Latest Update Trinetra 2.0 App) कर सकेगी। इस एप के जरिए लापता लोगों की तलाश में भी मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।