दूल्हा-दुल्हन को शादी के एक महीने पहले कर लेने चाहिए ये जरूरी काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूल्हा-दुल्हन को शादी के एक महीने पहले कर लेने चाहिए ये जरूरी काम

हर किसी व्यक्ति के लिए उसकी शादी का दिन सबसे ज्यादा खास होता है। इस खास दिन के

हर किसी व्यक्ति के लिए उसकी शादी का दिन सबसे ज्यादा खास होता है। इस खास दिन के लिए लगभग सभी लोगों को इंतजार भी होता है। सिर्फ लड़का-लड़की ही नहीं बल्कि दोनों के परिवार वालें भी महीनों पहले ही तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। जैसे ही शादी के दिन करीब आने लगते हैं आपकी धड़कनें तेज होना आम बात है। 
1570799152 cupl
ऐसे में जब आपकी शादी के केवल एक महीना बचा हो तब आप ओर ज्यादा तैयारियों को लेकर घबराने लगते हैं। तो आइए आपकी शादी की तैयारी करने में आज हम आपकी कुछ मदद करते हैं।
1570799096 wedding poses
1.ये तैयारी करें
जब शादी में कुछ ही दिन और बचें हो तब यह समझ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्या करें और क्या छोडें। हरबड़ा-दबड़ी में अक्सर बहुत सी चीजें छोड़  देते हैं जिनपर आपको ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है। जी हां शादी के एक महीने पहले दूल्हा-दुल्हन दोनों को एक लिस्ट बना लेनी चाहिए और एक-एक करके इन कामों को निपटा लेना चाहिए।
1570799182 wedding
2.मिलें डेन्टिस्ट से
शादी के लिए आपको मेकअप से लेकर जूते चप्पल तक सब कुछ याद रहता है। वहीं कुछ महीनों पहले तो आप स्किन,बाल और बॉडी को भी चमकवाना शुरू कर देते हैं लेकिन ऐसे में आप दांतों को मिस कैसे कर सकते है? अपनी शादी के खास अवसर पर आप खूब मुस्कुराने वाले हैं। इसलिए आप डेन्टिस्ट पर जाकर अपना डेंटल हेल्थ चेकअप करा लें। जरूरत पड़े तो आप अपने दांतों पर पॉलिश भी करवा सकते हैं। ध्यान रहे आपको इसे बीच में छोडऩा नहीं है क्योंकि कई बार ट्रीटमेंट के बाद भी आपको डॉक्टर के पास बार-बार जाना पड़ सकता है। 
1570799218 home image1
3.डॉक्टर से मिल लें
अपनी शादी की तैयारियां करने के बीच आप बीमार पड़ जाए तो इससे बुरा और क्या होगा। अगर आपको सर्दी-जुकाम भी हो गया है तो इसे अनदेखा न करें। साथ ही हाथ-पैर या कमर दर्द हो तब भी एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं। 
4.बना लें शॉपिंग लिस्ट
शादी में पर्सनल केयर से लेकर जूलरी और कपड़ों तक न जानें किस-किस चीज़ की जरूरत होती है । ऐसे में शॉपिंग के लिए आपको तैयारी करने की जरूरत है। आपको जिस भी चीज की जरूरत है आप पहले से ही एक लिस्ट तैयार कर लें। 
1570799270 toh grocery list notepad spring 2017 filled in
5.ब्यूटी ट्रीटमेंट
शादी के एक महीने पहले ही आपको ब्यूटी ट्रीटमेंट करा लेना चाहिए। क्योंकि  कई बार स्किन में ऐलर्जी भी हो सकती है जिसे ठीक होने में समय लगेगा। ऐसे में एक महीने सब कुछ करा लेना सही रहेगा। 
1570799314 beauty treatment
6.एक-दूसरे के लिए समय निकालें 

आप कितना ही बिजी क्यों न हों। लेकिन अपने पार्टनर से बात करने का थोड़ा सा समय जरूर निकालें। ऐसे में आपकी शादी के बाद बेहतर बॉन्डिंग बनेगी और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर समझ सकेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।