सड़क पर रखे 100 किलो दूध की चोरी कर रफूचक्कर हो गए चोर, राजघानी दिल्ली से सामने आई अनोखी वारदात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क पर रखे 100 किलो दूध की चोरी कर रफूचक्कर हो गए चोर, राजघानी दिल्ली से सामने आई अनोखी वारदात

चोरी की घटना की खबर आपने खुब सुनी होगी, जिसमें चोर रातों-रात पूरे धर को खाली करके चले जाते है। पर आपने कभी कोई ऐसी खबर सुनी है, जिसमें चोर दूध की चोरी करता है। हां आपको सुनने में थोड़ा अजीव लगे लेकिन राजधानी दिल्ली से सामने आएं एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। इस चोरी के बाद उस दूध बेचने वाले के ऊपर पहाड़ टूट चूका है। इस केस को जानने के बाद हर कोई दंग हो रहा है।

Untitled Project 2023 09 16T143727.139

जानकारी के अनुसार घटना राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके  में घटी, जिसके बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया दूध बेचने वाला शख्स इमरान ने अपनी गाड़ी से मात्र 100 मीटर दूर साईकिल लेने गया हुआ था, जिस बीच चोरों ने उनके गाड़ी पर रखे दूध पर अपना हाथ साफ कर दिया। इमरान ने कहा “वो दूध उसके दिन भर की कमाई का जरिया था, लेकिन मैं आज घर बीना कमाई के जाउंगा”।

Untitled Project 2023 09 16T143758.104

चोरी की घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब इमरान जो यूपी के धुलाना जिले से दिल्ली के शास्त्री पार्क में अपनी गाड़ी से रोज दूध सफ्लाई करने आते है, लेकिन उस दिन करीब 9:30 पर वो अपनी गाड़ी से उतरने के बाद 100 मीटर दुर साईकिल लेने गई तभी चोरो ने दूध के डब्बे गायब कर दिए। अब शख्स ने इस धटना की जानकारी पुलिस में दी, तो पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Untitled Project 2023 09 16T143923.171

इमरान ने कहा घटना के जगह पर कई सीसीटीवी कैमरा लगे हुए है, लेकिन पुलिस ने उनको बताया कि सारे कैमरा खराब है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनको शक है कि चोरी के इस घटना को किसी कारोबारी ने रेकी करने के बाद अंजाम दिया है। मामला अब सभी जगहों पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस इस केस को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।