Thief video viral : सोशल मीडिया पर आपने तमाम तरह की वीडियो देखी होंगी। जिसमें कई वीडियो आपको हंसाते हैं, तो वहीं कई वीडियो आपको डरा देती है। अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट स्क्रॉल करते हुए चोरी की वारदात की वीडियो भी सामने आ जाती है। आपने चोरों को घर में घुसकर चोरी करते हुए देखा होगा, या फिर भरे बाजार में चोरी करते देखा होगा। लेकिन इन दिनों चोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। ऐसा क्या है इस वीडियो (Thief video viral) में चलिए जानते हैं।
इस तरह चोर की नाकाम हुई कोशिश
First time in history. Cricket style robbery 😁 pic.twitter.com/S9j4jiRid9
— SwatKat💃 (@swatic12) July 29, 2024
Courtesy : @swatic12
वायरल हो रही वीडियो (Thief video viral) में आप देख सकते हैं कि किसी गली में कुछ मोटरसाइकिल खड़ी है। उस दौरान एक लड़का अपने हाथ में बैट लेकर एक बाइक के पास आने लगता है। इसके बाद वो लड़का बाइक के आसपास घूमने लगता है। इतना ही नहीं, वो बैट से बैटिंग की प्रैक्टिस करने की एक्टिंग करने लगता है। ताकि लोगों को उसपर शक ना हो।
इसके बाद वो बाइक पर बैठकर चेक करता है कि बाइक का हैंडल लॉक है या फिर नहीं, जो लॉक नहीं था। वो बस बाइक चुराने ही वाला था, कि अचानक उसकी नजर सामने लगे कैमरे पर पड़ती है जिसमें सब कुछ रिकॉर्ड हो गया। फिर वो वहां से अपना चेहरा छुपाते हुए निकल जाता है।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
इस वीडियो (Thief video viral) को एक्स पर @swatic12 के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘इतिहास में पहली बार क्रिकेट स्टाइल की लूट।’ वीडियो को 1.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा- चोरी का तरीका थोड़ा कैजुअल है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- और थर्ड अंपायर का बहुत ही शानदार निर्णय, बैट्समैन आऊट। किसी अन्य ने लिखा- ये रंगे हाथों पकड़ा गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।