होटल में लूट करने आए इस लुटेरे के हाथ से छूट गयी बंदूक, महिला क्लर्क ने ऐसे सिखाया सबक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होटल में लूट करने आए इस लुटेरे के हाथ से छूट गयी बंदूक, महिला क्लर्क ने ऐसे सिखाया सबक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लुटेरे को बंदूक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लुटेरे को बंदूक से डराते हुए एक क्लर्क दिखाई दे रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केंचुकी के पडुकाह के एक होटल में एक शख्स चोरी करने के इरादे से बीते सोमवार को आया था। 
1571310365 theif
हालांकि इस चोर को मंगलवार को कोरी फिलिप्स ने गिरफ्तार कर लिया है। इस लुटेरे चाेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह महिला क्लर्क को बंदूक से डराता हुआ नजर आ रहा है। महिला क्लर्क के सामने जैसे ही अचानक से लुटेरा बंदूक लेकर आता है तो वह डर के मारे सारे पैसे उसे देना शुरु कर देती है। इसी दौरान बैग में पैसे भरने में लुटेरा व्यस्त हो जाता है और वह काउंटर पर अपनी बंदूक रख देता है। 
1571310408 women thief
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे बंदूक उठाकर महिला क्लर्क ने लुटेरे को ही डराना शुरु कर दिया। महिला क्लर्क के हाथ में बंदूक देखकर लुटेरा घबरा जाता है और वहां से भाग निकलता है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद लुटेरे वापस आता है यह सोच कर कि महिला को बंदूक चलानी नहीं आती होगी लेकिन लुटेरे के वापस आते ही महिला उस पर बंदूक से हमला कर देती है जिसके बाद वहां से लुटेरा भाग जाता है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक हफ्ते पहले शेयर किया गया था और अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, मैं इस वीडियो का ऑडियो सुनना चाहती हूं और इस महिला का इंटरव्यू देखना चाहती हूं। दूसरे यूजर ने लिखा, मैं इस महिला के संयम का कायल हो गया हूं। 
1571310453 women thief
इस वीडियो को पुलिस ने रिलीज कर दिया था ताकि लुटेरे की पहचान हो पाए। इस लुटेरे को पुलिस ने हालांकि अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया था। लुटेरे की कार से लूटा हुआ सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।