लड़की का पर्स चुराने के लिए बस में चढ़ गया चोर, पर चोरी पड़ गयी भारी, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़की का पर्स चुराने के लिए बस में चढ़ गया चोर, पर चोरी पड़ गयी भारी, वीडियो हुआ वायरल

आप भी इस वीडियो को देखने के बाद दिल से बस ड्राइवर को सलाम करेगें। इस वीडियो को

सोशल मीडिया पर आपने चोरी के कई वीडियो देखें होगें, लेकिन आपने बहुत कम वीडियो ऐसे देखें होगें, जिस में चोर की चोरी उसी के ऊपर भारी पड़ जाती हो। आज की खबर में हम आपको एक आसे ही घटना कें बारें में बताने वालें है, जिसमें चोर एक महिला का पर्स चोरी करने के लिए जाता हैं। पर उसके साथ उलटा हो गया। आपने फिल्मी सुपरहीरो के बारें में तो सुना ही होगा, इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 
1690461086 mob banner c10 ms
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। आप भी इस वीडियो को देखने के बाद दिल से बस ड्राइवर को सलाम करेगें। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर @crazyclipsonly अकाउंट से हाल ही में शेयर किया गया हैं। इस वीडियो में आप एक बस के अंदर के फुटेज को देख सकते हैं। इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है्ं कि कुछ यात्री बस में सवार होते है, तभी लोगों के पिछे दो और लोगों को देखा जो सकता हैं।

उनकी हरकते शुरू से ही अजीब लग रही थी और आगे ठीक ऐसा ही हुआ। एक महिला जैसे ही बस में सवार होती है, उसके साथ कुछ गलत हो जाता है। चोर का एक साथी बस के बाहर रह जाता हैं, और उसका एक साथी हस के अंदर फंस जाता हैं। यहाँ पर आपको ये भी देखने को मिल सकता है कि एक चोर महिला के पर्स को भी लुटने का प्रयास करता हैं। 
1690461096 93335033
पर बस का ड्राइवर अपना सुजबुझ नहीं दिखाता, तो शायद उस महिला का पर्स नहीं बच पता। बस में ऑटोमैटिक दरवाजे और बस के ड्राइवर के वजह से महिला को पर्स बच जाता हैं। बताया गया कि बस ड्राइवर ने इस घटना के बाद बस को सिधा पुलिस स्टेशन में ही रोका और इस काम के वजह से बस ड्राइवर की खुब तारिफ हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।