बनारस जाए तो भूलकर भी ये चीजें न लाएं अपने साथ, लग सकता है महापाप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बनारस जाए तो भूलकर भी ये चीजें न लाएं अपने साथ, लग सकता है महापाप

बनारस जाए तो भूलकर भी ये चीजें न लाएं अपने साथ, लग सकता है महापाप

pexels rachel claire 8112558

काशी को हिंदू मान्यताओं में मोक्ष नगरी कहा गया है

pexels thebioscopeguy 20026979

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, इस शहर की रचना स्वंय भगवान शिव ने की थी, ये महादेव के त्रिशूल पर टिका है

pexels rachel claire 8112522

मान्यता है कि इस शहर में आने से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं और उन्हें इस जीवन के बाद मोक्ष मिलता है

pexels raj manohar 253004 14627655

लेकिन ये भी ध्यान रखें कि जब आप भोलेबाबा की नगरी में जाएं तो आते हुए ये दो पवित्र चीजें घर न लेकर आएं। क्योंकि इससे आपक महापाप लग सकता है

pexels shootcasechronicles 8111540

ऐसी भी मान्यता है कि यहां जो भी जीव-जंतु अपने प्राण त्यागते हैं, वे जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होते हैं

pexels rachel claire 8112547

ऐसे में यहां से गंगा जल कभी घर नहीं लाना चाहिए क्योंकि जल में भी जीव, जिवाणु या विषाण होते हैं, इन्हें आप काशी से दूर करते हैं

pexels a p 363022294 14676831

इसके अलावा गंगा जी की गीली मिट्टी या रेत भी यहां से घर नहीं लाना चाहिए। क्योंकि मिट्टी में भी सूक्ष्म जीव या जिवाणु विद्यमान होते हैं

pexels manishjangid 27583897

इससे उन जीवों के मोक्ष के मार्ग में बाधा आती है, जिसके चलते में या पाप के भागी हो जाते हैं। किसी भी जीव को काशी से दूर करना महापाप है

pexels dipanjan saha 3467803 5183011

यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।