19 मई के दिन बन रहे हैं ये दो संयोग,सिर्फ एक बार किये गए इस उपाय से नहीं होगी धन की कमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

19 मई के दिन बन रहे हैं ये दो संयोग,सिर्फ एक बार किये गए इस उपाय से नहीं होगी धन की कमी

19 मई के दिन यानी रविवार को एक साथ दो संयोग बन रहे है। एक तो भगवान श्री

19 मई के दिन यानी रविवार को एक साथ दो संयोग बन रहे है। एक तो भगवान श्री हरि के प्रिय देवर्षि नारद जयंती और दूसरा शुभ अनुराधा नक्षत्र। इस शुभ संयोग होन की वजह से रविवार सूर्य आराधना का दिन होने की वजह से जो भी उपाय या फिर टोने टोटके किए जाए तो उनको जल्दी ही सकारात्मक परिणाम मिलता है। तंत्र शास्त्र के मुताबिक रविवार के दिन नौ ग्रहों के राजा आदि देव भगवान श्री सूर्य नारायण के दिन अगर ये छोटा सा उपाय कर लिया जाए तो व्यक्ति के जीवन से सभी दुर्भाग्य और ग्रहों की अशुभ स्थिति ठीक होने के साथ-साथ इंसान धनवान भी बन जाता है।

1558556472 2018 3image 10 58 213517840surya ll

इस उपाय को तंत्र शास्त्र में धन प्राप्ति के लिए सबसे सरल एंव रामबाण उपाय बताया गया है। यदि किसी व्यक्ति को अपने जीवन से दुर्भाग्य को खत्म करने का मन है और उस व्यक्ति को अपार धन समृद्घि की कामना हो तो रविवार यानी 19 मई के दिन देशी गाय के दूध का यह छोटा सा उपाय आपको एक बार जरूर करना होगा।

बता दें कि ये एक अनुभूत सफल उपाय है इसे उपाय को अभी तक जिसने भी आजमाया है। वह सूर्य भगवान की कृपा से उसकी जिंदगी में धन संबंधित सारी परेशानियां जल्द ही खत्म हो गई है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने ये उपाय किया है उनके जीवन में अपार धन,सुख-समृद्घि,यश-वैभव,संपन्नत तेजी से बढते देखी गई है।

1558556475 ic

19 मई को करें ये आसान उपाय

19 मई के दिन देशी गाय का एक गिलास कच्चा दूध सूर्यास्त के वक्त अपने घर की पूजा वाली जगह पर रख दें। अब रात को सोते समय उस एक गिलास दूध को अपने सिरहाने पंलग के नीचे थोड़े चावल या गेहूं की ढेरी रखकर उस पर दूध वाले गिलास को रख दें और सो जाएं।

दूध नुकसान

इसके बाद सुबह 4 बजे सोकर उठें और नहा धोकर धुले हुए साफ कपड़े पहनकर सूर्योदय से पहले ही उस एक गिलास दूध को लेकर घर के आसपास अगर कोई बबूल का पेड़ हो तो वहां पर रख दें और इसके साथ ही अगरबत्ती जला दें। इसके बाद बहुल की जड़ में पूरा दूध का गिलास अर्पित कर दें।

1558556478 acacia nilotica wonderboom natuurreservaat

पेड़ पर दूध चढ़ाते वक्त अपनी मनोकामना सफल होने की प्रार्थना करें। इससे कुछ ही दिनों बाद आपकी मांगी हुई इच्छा पूरी हो जाएगी। ध्यान रखें अगर हो सके तो इस उपाय को आप कम से कम 3 रविवार तक जरूर करें। आपके जीवन में धन संबंधी सभी परेशानी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।