हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। पूरे साल में 24 एकादशी के व्रत आते हैं और उन सभी व्रतों में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। निर्जला-एकादशी जो इस साल 13 जून यानि आज मनाई जा रही है। मान्यता है कि इस दिन का व्रत करने से आप पूरे साल की एकादशी के व्रत का फल प्राप्त कर सकते हैं।
इस व्रत को भूखे-प्यासे रहकर करना चाहिए। इसके साथ ही यही व्रत रखने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि आपके मन में संयम हो दूसरे के प्रति हीन भावना ना हो वर्ना आपको इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि निर्जला एकादशी केदिन दान करने का एक खास महत्व होता है जिससे कई तरह की परेशानियों से निजात पाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि वे कौन सी जरूरी चीजें हैं जिन्हें निर्जला एकादशी के दिन दान करने से आपको लाभ मिलता है।
1.शास्त्रों के मुताबिक ऐसा कहा गया है कि निर्जला एकादशी के दिन सामथ्र्य अनुसार दान करने से भगवान विष्णु जी खुश करने में आपको मदद मिलती है।
2.इस खास दिन पर पानी का दान बहुत लाभकारी माना जाता है इसलिए सार्वजनिक रूप से मीठे पानी बांटने से आपको इसका फल जरूर मिलेगा।
3.निर्जला एकादशी के दिन अन्न दान का भी महत्व बताया गया है इसलिए इस विशेष दिन पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को अन्न दान करें।
4.भागवान विष्णु की अराधना और ब्राह्मण को जरूरी चीजों का दान करने से आपको लाभ मिलता है इसके प्रभाव से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
5.इस दिन भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर आम,खरबूजे आदि फल उन्हें अर्पित करें। बता दें कि इसके साथ ही अन्य फलों का दान भी करें ऐसा करने से पारिवारिक समस्याएं दूर होती हैं।
6.निर्जला एकादशी के दिन मंदिर में जाकर पानी से भरी हुई मिट्टी की सुराही का दान करें। शास्त्रों में इसका खास महत्व बताया गया है और इसका प्रभाव सकारात्मक पड़ता है।
7.निर्जला एकादशी के दिन चीनी और दूध का दान खास माना जाता है। इसलिए इस दिन गरीब लोगों को दूध और चीनी का दान जरूर करें।
8.इस दिन धन का दान करना भी लाभकारी माना जाता है। इस दिन धन का दान करके जीवन को दोष मुक्त बनाया जा सकता है।
9.जीवन में सुख-समृद्घि बनी रहने के लिए आपको निर्जला एकादशी के दिन दूध का भी दान करने से फायदा होता है। दूध का दान करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होती है।
10.निर्जला एकादशी के दिन जरूरतमंद लोगों को कपड़ों का दान करने से भी समस्याओं से मुक्ति पाने में मदद मिलती है।