शरीर के इन हिस्सों के फड़कने का मतलब होता है आपके साथ होने वाला है कुछ अच्छा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरीर के इन हिस्सों के फड़कने का मतलब होता है आपके साथ होने वाला है कुछ अच्छा

शरीर के किसी भी अंग के फड़कने का मतलब किसी बात की ओर इशारा करता है। यह संकेत

शरीर के किसी भी अंग के फड़कने का मतलब किसी बात की ओर इशारा करता है। यह संकेत अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी। दरअसल सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि यदि आपकी बॉडी का कोई भी पार्ट फड़कने लगे तो आपको समझ जाना चाहिए आपके साथ कुछ अच्छा या बुरा होने वाला है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ शुभ संकेतों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे मालूम होगा कि आपको क्या लाभ हो सकता है।
1576837284 ok
1.सिर के किसी भी हिस्से में अंग फड़कना
यदि आपका सिर फड़कता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि बहुत जल्दी ही आपको जमीन या मकान लाभ होने वाला है इसका मतलब बहुत जल्दी ही आप जमीन या मकान खरीदने की योजना बना सकते हैं। इसके साथ ही आप सफल होंगे। क्योंकि सिर का फड़कना बेहद शुभ माना जाता है। 
1576836993 4
2.हाथ के किसी भी हिस्से में अंग फड़के
यदि आपका हाथ फड़कने लगता है तो आपको बहुत खुश होना चाहिए। ऐसा इस वजह से क्योंकि  ऐसी स्थिति में आपको कहीं न कहीं से धन लाभ होने वाला है और आप मालामाल हो जाएंगे। सामुद्रिक शास्त्र में हाथ फड़कना भी शुभ होता है। 
1576837038 16 16 312596952human hands700 ll
3.छाती के हिस्से में अंग फड़कना
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक छाती का फड़कना विजय की ओर इशारा करता है। इसका अर्थ यह कि आपको किसी भी कार्य में जल्दी ही सफलता मिलेगी। ये भी आपके लिए शुभ संकेत है। 
1576837067 chest 1479298300
4.सिर के आगे का हिस्सा फड़कना
 अगर आपके सिर के आगे का हिस्सा फड़कने लगता है तो संभव है कि आपको जल्दी ही नौकरी में प्रमोशन मिलने वाला है। इतना ही नहीं यह आपके स्थान परिवर्तन का भी सूचक है। इसलिए सिर के आगे के भाग का फड़कना शुभ माना जाता है। 
1576837152 4a1e855e75f1aaa9581c592c3ebcc2a9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।