इन तेलों के इस्तेमाल से करें स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को जड़ से खात्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन तेलों के इस्तेमाल से करें स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को जड़ से खात्मा

कई लोगों की त्वचा पर बहुत सारे दाग-धब्बे होते हैं जिसकी वजह उनका चेहरा बहुत बूरा लगता है।

कई लोगों की त्वचा पर बहुत सारे दाग-धब्बे होते हैं जिसकी वजह उनका चेहरा बहुत बूरा लगता है। मुंहासें, पिंपल्स, किसी चीज के काटने से इन सभी से त्वचा पर दाग-धब्बे हो जाते हैं। लोग बाजार से कई तरह की क्रीम या जेल इन दाग-धब्बों को हटाने के लिए लाते हैं। लेकिन इन्हें त्वचा पर बिल्कुल भी आराम नहीं मिलता है।
1562935205 skin
 इतना ही नहीं कई बार तो कई लोगों केे इसके साइड इफेक्टस ही हो जाते हैं। इन दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए कई प्राकृतिक तेल होते हैं जो आपकी त्वाचा से इन दाग-धब्बों को जड़ से खत्‍म कर देते हैं। चलिए जानते हैं कौन से हैं ये प्राकृतिक तेल।
1562935248 beauty women skin

1. नारियल तेल

1562935283 coconut oil
एंटीआक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण नारियल के तेल में पाए जाते हैं। ये गुण त्वचा से दाग-धब्बों को दूर कर देते हैं। साथ ही इसके गुण त्वचा से रूखेपन को भी कम करता है। नारियल तेल से त्वचा को किसी भी तरह का कोई नुकसान या साइड इफेक्ट नहीं होता है। 

2. लैवेंडर ऑयल

1562935325 lavender oil
लैवेंडर ऑयल त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें सूदिंग गुण होते हैं जो त्वचा के डेड सेल्स को खत्म करता है साथ ही दाग-धब्बों को भी कम करता है। त्वचा में होने वाली जलन को भी लैवेंडर ऑयल कम करता है। 

3. चंदन का तेल

1562935368 sandalwood oil
एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट गुण चंदन के तेल में पाए जाते हैं। त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों को भी चंदन का तेल कम करता है। इसके साथ ही पुनर्जिवित भी त्वचा को यह करता है। सेल्स को रिजेनेरेट करने में भी यह तेल मददगार है और साथ में घाव को भी ठीक करता है। 

4. सरसों का तेल

1562935413 totke
स्किन और बालों दोनों के लिए सरसों का तेल बहुत लाभकारी होता है। इसके अलावा यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है साथ में स्किन को और भी मुलायम बनाता है। स्किन के लिए सरसों का तेल बिल्कुल भी नुकसान नहीं देता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।