ये घरेलू नुस्खे पेट में बन रही गैस को जड़ से कर देंगे खत्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये घरेलू नुस्खे पेट में बन रही गैस को जड़ से कर देंगे खत्म

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी की वजह से गैस की समस्या हर किसी को होने लग गई है।

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी की वजह से गैस की समस्या हर किसी को होने लग गई है। गैस की परेशानी के पीछे हमारे खान-पान का भी अहम योगदान होता है। पेट में बनने वाली यह गैस कई बार भीषण भी हो जाती है। यह पेट में गैस की वजह से सीने में दर्द होता है और यह सिर पर भी चढ़ जाती है।
1576066858 stomach gas prblom
इतना ही नहीं इस गैस से उल्टियां तक हो जाती हैं। ऐसी ही खतरनाक गैस की समस्या आपको भी है तो इसके लिए आप दवाईयों की जगह घरेलू उपाए करें। यह घरेलू उपाए गैस को जड़ से ही खत्म कर देंगे। बता दें कि गैस की वजह से पेट फूलना शुरु हो जाता है साथ ही पाचन की भी कई सारी परेशानियां शुरु हो जाती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह के घरेलू उपायों से आप भी अपनी गैस की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। 
बेकिंग सोडा

1576066900 baking soda
अगर गैस की परेशानी आपको भी है तो आप इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडे में नींबू का रस मिलाकर हर रोच खाली पेट पीना चाहिए। इस नुस्‍खे से आपको कुछ ही मिनटों में राहत मिल जाएगी। 
हींग

1576066997 heeng
हींग को खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि गैस की परेशानी को भी हींग दूर करता है। अगर आपको गैस की समस्या है तो इसके लिए आप एक गिलास गर्म पानी में हींग मिलाकर पीएं। इस नुस्‍खे को आप दिन में दो या तीन बार पिएंगे तो आपकी गैस की परेशानी दूर हो जाएगी। 
काली मिर्च

1576067044 kaali mirch
काली मिर्च भी गैस की परेशानी को दूर करने में लाभकारी होती है। गैस की परेशानी के साथ काली मिर्च हाजमा को भी ठीक करता है। दूध में काली मिर्च मिलाकर पीने से भी गैस दूर होती है। 
लहसुन

1576067074 garlic
सेहत के लिए लहसुन बहुत लाभकारी होता है। लहसुन गैस की परेशानी काे भी दूर करने में लाभदायक होता है। लहसुन को जीरे, खड़ा धनिया के साथ उबाल लें और उसे हर रोज दिन में दो बार लें। इसका सेवन करने से गैस की परेशानी से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
अदरक

1576067108 ginger
अदरक भी गैस में बहुत फायदेमंद होती है। इसके लिए आप देसी घी में अदरक को एक टुकड़े को पका लें और उसमें काला नमक ऊपर से डाल लें। गैस होने पर इसे तुरंत खा लें। एसिडिटी की परेशानी अदरक की चाय पीने से भी दूर होती है। 
जीरा

1576067146 zeera
भुना हुआ जीरा ठंडे पानी के साथ खा लें इससे आपको गैस में राहत मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।