दुनिया के इन दिग्गज अरबपतियों की 1st जॉब जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया के इन दिग्गज अरबपतियों की 1st जॉब जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

पूरी दुनिया में आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो एक समय में बहुत गरीब हो करते थे

पूरी दुनिया में आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो एक समय में बहुत गरीब हो करते थे और अब वह सबसे अमीरों लोगों की लिस्ट में आते हैं। अपने कैरियर की शुरुआत में इन लोगों ने छोटा सा छोटा काम किया हुआ है लेकिन कभी भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी थी। 
1563712179 mukesh ambani
शायद यही वजह है कि वह आज करोड़ों अरबों के मालिक हैं। दुनिया के कुछ ऐसे ही लोकप्रिय लोगों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में छोटी नौकरी की थी। 

1. जेफ बेजोस

1563711668 jeff bezos
दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस के बारे में आप शायद नहीं जानते हैं कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में मैकडोनाल्ड में काम किया था। मैकडोनाल्ड में बचपन से ही जेफ बेजोस काम करना शुरु हो गए थे। उन्होंने यहां काफी समय तक काम किया था। 

2. माइकल एस. डेल

1563711777 michael dell
माइकल एस. डेल जो सबसे बड़ी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी डेल के संस्थापक हैं। उन्होंने भी एक चाइनीज होटल में काम करके अपने कैरियर की शुरुआत की थी। जब डेल ने चाइनीज होटल में काम किया था उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल की ही थी। 

3. इवान स्पीगल

1563711843 snap chat
इवान स्पीगल स्नैप चैट के संस्थापक हैं और उन्होंंने रेड बुल में एक इंटर्न के तौर पर काम करके अपने कैरियर की शुरुआत की थी। खबरों की मानें तो इस समय 540 करोड़ यूएस डॉलर के मालिक इवान स्पीगल बन चुके हैं।

4. एलन मस्क

1563711918 elon musk
एलन मस्को टेस्ला के संस्थापक हैं। जब वह  12 साल के तो उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत वीडियो गेम्स के कोड बेचकर की थी। उस समय Blastard  के नाम से वीडियो गेम को जाना जाता था। 

5. जैक डोर्सी

1563711969 jack dorsey 1
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी  ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने कैरियर की पहली नौकरी उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में एक कंपनी का सर्वर हैक करा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।