ज्योतिष में अटूट विश्वास रखते हैं ये बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्स, जानिए- अपने फेवरेट स्टार्स के लकी स्टोन्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्योतिष में अटूट विश्वास रखते हैं ये बॉलीवुड के जाने-माने सेलेब्स, जानिए- अपने फेवरेट स्टार्स के लकी स्टोन्स

बॉलीवुड के कई सेलेब्स का ज्योतिष में काफी विश्वास है और ये अपनी किस्मत के दोष को दूर

आम लोगों को अक्सर ज्योतिष और रत्नों पर विश्वास करते देखा जाता है लेकिन हिंदी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां अंक ज्योतिष और रत्नों में अटूट विश्वास रखती हैं। गर्दिश में आए अपने सितारों की चालों को सही करने के लिए सितारे कई तरह के रत्न पहनते हैं तो कुछ कई तरह के पूजा-पाठ करते हैं। पब्लिक प्लेस में भी सितारे अपने हाथों में रत्न पहने दिखाई देते हैं।
1689421140 ratna final
इतना ही नहीं आपने अक्सर ही सेलेब्स को अपने नाम के अक्षरों के साथ बदलाव करते देखा होगा। अपने नाम के साथ भी हेरफेर भी ज्यादातर सितारे किसी ना किसी ज्योतिष के कहने पर ही करते है ताकि उनकी रूठी हुई किस्मत चमक उठे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फिल्मी हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपना भाग्य बदलने के लिए अलग-अलग तरह की रत्नों को धारण करने में विश्वास रखते हैं।
एकता कपूर
1689420508 0521 ekta
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर का आता है। ये बात तो किसी को बताने की जरुरत नहीं है कि एकता ज्योतिष वगैरा में कितना ज्यादा विश्वास रखती हैं। एकता के दोनों हाथों की सभी अंगुलियों में रत्नों की अंगूठियां नजर आती हैं। पुखराज, लाल मूंगा, मोती और पीला पुखराज सहित कईं रत्न एकता ने धारण किया हुआ है।
अमिताभ बच्चन
1689420521 amitabh bacchan
फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से अपने अभिनय का जादू चलाने वाले बिग बी और उनका पूरा परिवार ही ज्योतिष में काफी विश्वास रखता है। सदी के महानायक के घर में कोई भी काम बिना ज्योतिष के पूछे बिना नहीं हो सकता है। कहा जाता है कि एक समय ऐसा था जब अमिताभ का एक्टिंग करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था, उस समय उन्होंने अपनी अंगुली में नीलम रत्न पहना था और इस रत्न के प्रभाव से उनका डूबता करियर आसमान की बुलंदी पर पहुंच गया।
ऐश्वर्या राय बच्चन
1689420532 aishwarya 1
अपने ससुर अमिताभ बच्चन की तरह ही उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने हाथों में नीलम रत्न पहना हुआ है और साथ ही उन्होंने हीरा भी पहना है। बता दें कि हीरा भी कामयाबी का प्रतीक माना जाता है।
अभिषेक बच्चन
1689420601 untitled project (1)
अपने पापा अमिताभ बच्चन और वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन भी अपने हाथ की अंगुलियों में नीलम और पन्ना रत्न की अंगूठियां पहनते हैं।

शाहरुख खान
1689420750 untitled project (2)
हिंदी सिनेमा के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी पन्ना रत्न धारण किया हुआ है। पन्ना धन, बिजनेस, शार्प माइंड और शोहरत दिलाने के लिए जाना जाता है। 

शिल्पा शेट्टी
1689420793 shilpa shetty marriage 21.09.21 5
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने हाथ में पुखराज रत्न पहना है। कहा जाता है इस रत्न को धारण करने के बाद ही शिल्पा की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ की गाड़ी चल निकली थी।
करीना कपूर खान
1689420932 untitled project (3)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को वैसे तो इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस कहा जाता है लेकिन करीना भी ज्योतिश में काफी मानती है। इसी का नतीजा है कि वो भी रत्न पहनती है, करीना के हाथों में लाल मूंगा और मोती की अंगूठी नजर आती है। एक्ट्रेस के मुताबिक इन रत्नों ने उन्हें आज बेशुमार शोहरत दिलाई है।
अजय देवगन
1689421002 ajay
सिंघम एक्टर अजय देवगन भी ज्योतिष में अटूट विश्वास रखते हैं और उन्होंने अपने हाथों में पुखराज रत्न जड़ित अंगूठी और मोती पहने हुए हैं। जहां मोती शांति और बुद्धि को स्थिर रखने में मदद करता है। वहीं, पुखराज रत्न धन, भाग्य और पारिवारिक सुख दिलाने में मददगार होता है।
सलमान खान
1689421078 13 07 2022 salman khan bracelet story 22886035
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भले ही कोई अंगुठी नहीं पहनते है लेकिन वो अपने हाथ में सालों से अपना एक लकी ब्रेसलेट पहनते हैं। खास बात ये है कि उनके इस ब्रेसलेट में फिरोजा रत्न लगा हुआ है और इस रत्न को धारण करने के बाद से ही सलमान के सितारे बुलंदी पर पहुंचे हैं। आज हिंदी फिल्म सिनेमा में सलमान के नाम की तूती बोलती है, हर स्टार भाईजान के साथ काम करने की चाह रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।