जुड़वाँ बच्चे होना या ऐसे केस तो आपने लाखो सुने होंगे लेकिन जब ये जुड़वाँ बच्चे एक दूसरे से भी जुड़े ही रह जाये तो ये उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण होता हैं इस बात का तो आप या हम अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। जहा आज हम किसी और की मर्ज़ी पर चल नहीं सकते वह इन दो जानो को हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहना पड़ता हैं।
कभी सोचा हैं कि उनकी जिंदगी कितनी कठिन हो जाती होगी। बस ऐसे ही इन दिनों अमेरिका के एक जुड़वां भाई-बहन (Conjoined twins video) काफी चर्चा में हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बताया है। पर लड़की ने अपनी सबसे बड़ी जो समस्या बताई है, वो है प्रेमी के साथ वक्त गुजारने के दौरान भाई की मौजूदगी।
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पेनसिलवेनिया (Pennsylvania, USA) के रहने वाले लॉरी और जॉर्ज स्कैपल (Lori and George Schappell) जुड़े हुए जुड़वां भाई बहन हैं। वो सिर से जुड़े हैं. उन्हें दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वां बच्चे (oldest living conjoined twins in the world) माना जाता है जो आपस में जुड़े हैं। उनके 30 फीसदी फ्रंटल लोब टिशू और गंभीर ब्लड टिशू आपस में जुड़े हुए हैं, जिस वजह से उनके लिए अलग हो पाना नामुमकिन है, हालांकि, दोनों आज भी ये उम्मीद करते हैं कि वो मेडिकल साइंस से कभी न कभी अलग-अलग जिंदगियां बिता पाएंगे।
कैसे एक बहन बन गई पुरुष
दोनों जुड़े हुए बच्चे जब पैदा हुए थे तो लड़कियां ही थे। एक का नाम था लॉरी और दूसरे का डॉरी। पर साल 2007 में डॉरी को मेहसूस हुआ कि वो अंदर से पुरुष हैं और उन्होंने खुद को धीरे-धीरे पुरुष की पहचान दे दी. अब उन्हें जॉर्ज के तौर पर जाना जाता है। लॉरी एक महिला हैं और वो अपनी जिंदगी आगे बढ़ाना चाहती हैं, शादी करना चाहती हैं और बच्चे पैदा करना चाहती हैं। जब वो 23 साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार अपने दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाए थे।
ऐसे डेटिंग करती हैं लॉरी
पर लॉरी को डेटिंग के दौरान और बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताने के वक्त काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साल 2006 में लॉरी की सगाई हो गई थी, पर शादी के 4 महीने पहले ही एक सड़क हादसे में उनके होने वाले पति की मौत हो गई। उनके लिए वो पल काफी मुश्किल था, पर तब उन्हें जॉर्ज ने इमोशनली संभाला जिसके बाद लॉरी एक बार फिर डेटिंग कर पा रही हैं। उन्होंने बताया कि भाई के सामने डेटिंग करना या रोमांस करना मुश्किल होता है पर जॉर्ज इस मामले में काफी सपोर्टिव है। दोनों के सिर एक दूसरे से अलग दिशा में हैं, ऐसे में वो जब बॉयफ्रेंड को किस करती हैं, तो जॉर्ज को कुछ भी नजर नहीं आता। इसके अलावा प्राइवेट पलों के दौरान, जॉर्ज अपने साथ कोई बुक लेकर आते हैं और उसे पढ़ने में ध्यान लगाते हैं।