सर्दियों में रोज़ाना न नहाने के ये होते हैं फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में रोज़ाना न नहाने के ये होते हैं फायदे

इस साल सर्दी कड़ाके की पड़ रही है। सर्दी के इस सितम में कई लोगों का मन नहाने

इस साल सर्दी कड़ाके की पड़ रही है। सर्दी के इस सितम में कई लोगों का मन नहाने को नहीं करता है। लेकिन लोगों का यह मानना है कि रोज नहाने से शरीर की गंदगी साफ होती है। अगर हम आपसे कहें कि आप गलत हैं कि रोजाना न नहाने के भी कई फायदे हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं रोजाना नहीं नहाने के फायदे-
1577796827 bathing
नेचुरल मॉइस्चर स्किन का बना रहना

1577796927 natural moistizer skin
अगर आप सर्दियों में गरम पानी से 10 मिनट या फिर 5 मिनट के लिए नहाते हैं तो स्किन के मॉइस्चर को गरम पानी धो देता है। स्किन का नैचरल मॉइस्चर रोजाना गरम पानी से नहाने पर खो जाता है। अगर आप रोज नहीं नहाते हैं तो मॉइस्चर लेवल को स्किन खुद बनाए रखता है। 
कमी आती है स्किन प्रॉब्लम में

1577796971 skin problem
स्किन के नैचरल मॉइस्चर को गरम पानी और सोप कम कर देता है जिसकी वजह से त्वचा से जुड़ी परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। अगर आप ऐसे में दो-तीन दिन नहीं नहाते हैं तो ड्राइनेस से जो परेशानियां होती हैं उससे स्किन दूर रहती है।
अच्छे हैं बैक्टीरिया

1577797029 skin bacteria good
लोग इसलिए नहाते हैं ताकि उनके शरीर में बैक्‍टीरिया पैदा ना हो सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे स्किन में बैड और गुड दोनों ही बैक्टीरिया होते हैं। गुड बैक्टीरिया रोज नहाने से मर जाते हैं जिसकी वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में आप रोजाना नहाने को अवॉइड भी कर सकते हैं। 
ये अंतर है सर्दी और गर्मी में नहाने का

1577797077 bathing in winters
सर्दियों में पसीना कम ही आता है साथ ही विंटर वेअर पहनने से हमारी स्किन को कई लेयर्स की सुरक्षा मिल जाती है। अगर आप सर्दियों में दो-तीन नहीं नहाते हैं तो आपकी तब भी स्किन क्लीन रहेगी।
स्किन डैमेज करता है टॉवल भी

1577797166 towel
स्किन पर स्क्रबर के तौर पर टॉवल काम करता है। इस स्क्रब को आप रोज अपनी स्किन पर इस्तेमाल करते हैं इससे स्किन ड्राइ हो जाती है और रैशेज और इचिंग की परेशानी शुरु हो जाती है। 
खतरा कम होता है पोर्स ओपन होने का

1577797203 pores
फेस स्किन के पोर्स को गरम पानी की भांप ओपन कर देती है इस वजह से आसानी से डस्ट और प्रदूषण के कण जमा होने लगते हैं। जो ऐक्ने व पिंपल्स को पैदा होने देते हैं। अगर आप रोजाना नहीं नहाते हैं तो आपकी यह परेशानी कम रहेगी।
जरूर धोएं इन हिस्सों को

1577797238 wash these hands
अगर आप रोज नहीं नहाते हैं तो ठीक है लेकिन आपको अपने प्राइवेट पार्ट, पैर और फेस को रोज धोना चाहिए। ध्यान रखें जेंटल सोप या बॉडी वॉश से ही इन हिस्सों को धोएं और हल्का गरम पानी साथ में इस्तेमाल करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।