इंदौर की 4 ऐसी भूतिया जगहें जहां शाम के बाद जाने से डरते हैं लोग, हुई हैं ऐसी घटनाएं सुनकर कांप जाएगी रूह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर की 4 ऐसी भूतिया जगहें जहां शाम के बाद जाने से डरते हैं लोग, हुई हैं ऐसी घटनाएं सुनकर कांप जाएगी रूह

एमपी के इंदौर को शहर राज्य का सबसे सुंदर और साफ-सुथरा शहर माना जाता है. यहां पर घूमने

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर है। इंदौर में घूमने के लिए एक नहीं बल्कि ऐसी कई जगहें हैं जहां हर साल हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं। इस शहर में हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। मगर यहां कुछ ऐसी भूतिया जगहें भी है जहां कोई भी अकेले जाने से डरता है। आज हम आपको इन्दौर की उन भूतिया जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1684828655 ैौ्
लाल बाग पैलेस
1684829070 untitled project
इंदौर का लालबाग सबसे ज्यादा मशहूर है। यहां दूर-दूर से लोग महल का दीदार करने के लिए आते हैं। इस महल का निर्माण शिवाजी राव होल्कर ने किया था। मगर रात के समय इस महल में कोई नहीं आता-जाता है क्योंकि लोगों का मानना है कि इस महल में किसी प्रेत आत्मा का साया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय में इस महल से चीखने चिल्लाने की आवाज आती है। इसलिए ये जगह भी शाम के वक्त बंद कर दी जाती है।
काजी की चाल
1684829079 ज
इंदौर शहर में मौजूद काजी की चाल सबसे डरावनी जगहों में से एक है। कहा जाता है कि आज भी सूरज ढलते ही कोई भी इस जगह के आसपास जाने से डरता है। खासकर अकेले जाने की कोई भी हिम्मत नहीं करता है। कहा जाता है कि यहां कुछ साल पहले एक कम उम्र की लड़की ने इस जगह खुद को जलाकर आत्म हत्या का ली थी जिसके बाद कोई भी यहां जाने से डरता है।
फूटी कोठी
1684829098 ौै
एक ऐसी कोठी जिसमें ना तो कोई छत है और ना ही दरवाजे। जी हां इंदौर की फूटी कोठी कुछ इस तरह ही है। ये फूटी कोठी की कहानी काफी ज्यादा मशहूर और दिलचस्प है। लोगों का मानना है कि एक वक्त में यहां भूतिया कारणों की वजह से इस कोठी का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका। यहां की हवा में कुछ अजीब एहसास होता है। पहले लोग यहां घूमने आते थे लेकिन यहां से डरावनी आवाजे आती है। इसलिए अब कोई भी इस जगह पर घूमने के लिए नहीं आता।  
गमले वाली पुलिया
1684829111 untitled project (1)
इंदौर में आईपीएस स्कूल और एबी रोड के बीच एक गमले वाली पुलिया है जो इंदौर की डरावनी जगहों में से एक है। दरअसल ये एक सड़क है। लोगों की मानी तो यहां रात में एक सफेद साड़ी पहने महिला नजर आती है। जो अचानक गाड़ियों के सामने आ जाती है और वहां एक्सीडेंट हो जाता है।इसलिए रात में यहां जाने से लोग कतराते हैं। इसे सबसे डरावना पुल कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।