भारत के इन विचित्र मंदिरों में आता है भगवान की प्रतिमा को पसीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के इन विचित्र मंदिरों में आता है भगवान की प्रतिमा को पसीना

कई ऐसे मंदिर भारत में हैं जिनकी विशेषताएं जानकर रह कोई दंग रह जाता है। तमिलनाडू राज्य में

कई ऐसे मंदिर भारत में हैं जिनकी विशेषताएं जानकर रह कोई दंग रह जाता है। तमिलनाडू राज्य में ऐसा ही एक चमत्कारिक मंदिर है जहां भगवान की मूर्ति को पसीना आता है। आप भी सोच रहे होंगे कि भगवान की प्रतिमा को कैसे पसीना आ सकता है। तो हम आपको बता दें कि ऐसा सच में होता है। 
1577445030 sikkkal singaravelavar temple of tamil nadu
दरअसल तमिलनाडु के सिक्क्कल सिंगारवेलावर मंदिर में भगवान कार्तिकेय की मूर्ति को पसीना आ जाता है। भगवान कार्तिकेय शिव जी और माता पार्वती के बड़े पुत्र हैं और यह मंदिर इनको ही समर्पित किया गया है। बता दें कि अक्टूबर और नवंबर के महीने में मेले का आयोजन होता है उसी दौरान भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को पसीना आता है। 
1577445560 sikkal temple
भगवान सुब्रमण्यम की मूर्ति इस मंदिर में है और उनकी प्रतिमा को पसीना आता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस मंदिर में राक्षस सुरापदमन पर भगवान कार्तिकेय की जीत पर अक्टूबर-दिसंबर में खुशी मनाई जाती है। कहा जाता है कि इस मंदिर में जो पसीना भगवान की प्रतिमा से निकलता है उसे राक्षक को मारने की उत्सुकता और क्रोध के प्रतीक में बताया गया है। बता दें कि मूर्ति से पसीना कम होने लगता है जैसे त्योहार खत्म होता है। भगवान की प्रतिमा से निकले इस पसीने को मंदिर के पुजारी भक्तों के ऊपर जल के रूप में छिड़क देते हैं। 
1577445486 bhagwan subramayum
हिमाचल के भलेई माता मंदिर में देवी मां को आता है पसीना
ऐसा ही एक मंदिर हिमाचल प्रदेश में स्थित है जिसकी विशेषता ऐसी ही है। वहां के भलेई मंदिर में भी माता की मूर्ति से पसीना निकलता है। यह नजारा भक्तों को नवरात्रों के समय में दिखाई देता है। भक्तों की भीड़ इस मंदिर में नवरात्रों के समय पर लगती है।
1577445295 bheli mata mandir
 
मंदिर के पुजारी कहते हैं कि माता भलेई यहां पर ही प्रकट हुई थीं। इसलिए उनका ही यह मंदिर है। अगर इस मंदिर में माता के दर्शन करने कोई भी भक्त आता है और उसी दौरान पसीना माता को आ जाए तो कहते हैं कि सारी मनोकामना माता भक्त की पूरी कर देती हैं। यही वजह है कि माता को पसीने आने का इंतजार भक्त करते हैं। 
मां काली का जबलपुर में यह मंदिर

1577445345 mahakaali madir
ऐसा ही मंदिर मध्य प्रदेश के जबलपुर में है जहां माता काली की प्रतिमा से पसीना निकलता है। यह मंदिर मां काला का है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो कहते हैं कि गर्मी बिल्कुल भी यहां माता को पसंद नहीं है। इसी वजह से पसीना माता की मूर्ति से निकलता है। लगभग 600 साल से ज्यादा पुराना यह माता का भव्य मंदिर है। गोंडवाना साम्राज्य ने इस मंदिर को बनवाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।