क्या आप जानते हैं कि कुछ जानवर खड़े रहकर भी सो सकते हैं। ऐसा वह शिकारियों से बचने के लिए करते हैं
आइए जानते हैं वो कौन से जानवर हैं
गाय- गाय खड़े खड़े झपकी ले लेती है और गहरी नींद के लिए लेट जाती है
घोडें- घोड़े जोड़ों को लॉक कर के और बिना गिरे सो लेते हैं
हाथी- यह कभी-कभी खड़े होकर झपकी लेते हैं और लंबे समय तक गहरी नींद के लिए लेट जाते हैं
जिराफ़- यह थोड़े समय के लिए खड़े होकर सो सकते हैं। लेटने से जिराफ़ शिकारियों के लिए कमज़ोर पड़ जाते हैं
फ्लेमिंगो- जोड़ों को लॉक करके फ्लेमिंगो बर्ड खड़े होकर भी सो सकते हैं
ज़ेबरा- शिकारियों से बचने के लिए ज़ेबरा झुंड में खड़े होकर सोते हैं
Republic Day 2025: इस गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से भर देंगे ये गाने