जंगल में रहते हुए कई जानवर दूसरे जानवरों के शिकार बन जाते हैं
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी ही मौत की वजह बनते हैं
रेनडियर
इनके सिहं काफी बड़े होते हैं, ऐसे में जब दो रेनडियर लड़ते हैं तो सिहं टकराने के कारण उनकी मौत हो जाती है
बबिरूसा
दूसरा इंडोनेशिया में पाए जाने वाले बबिरूसा के सिंह उनके सर में घुस जाने के कारण मौत हो जाती है
स्लोथ
स्लोथ अपने आलस के वजह से शिकार बन जाते हैं
गदहा
गदहा के लंबे नाखून उनकी मौत का कारण बन जाते हैं
भेड़
भेड़ के बड़े बालो में स्किन इंफेक्शन के कारइण उनकी मौत हो जाती है
हिरण
हिरण अपने उत्सुक नेचर की वजह से ऐसी परिस्थियों में फंस जाते हैं जिससे बाहर निकलना मुश्किल होता है
कछुआ
इनके पलट जाने पर ये अपने भारी सेल्स की वजह से सीधा नहीं हो पाते हैं और