ये जानवर बनते हैं अपनी ही मौत का कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये जानवर बनते हैं अपनी ही मौत का कारण

ये जानवर बनते हैं अपनी ही मौत का कारण

pexels kammeran gonzalez keola 3137381 17450729

जंगल में रहते हुए कई जानवर दूसरे जानवरों के शिकार बन जाते हैं

pexels osvaldo madariaga 927923455 20323096

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी ही मौत की वजह बनते हैं

reindeer

रेनडियर

इनके सिहं काफी बड़े होते हैं, ऐसे में जब दो रेनडियर लड़ते हैं तो सिहं टकराने के कारण उनकी मौत हो जाती है

Babirusa

बबिरूसा

दूसरा इंडोनेशिया में पाए जाने वाले बबिरूसा के सिंह उनके सर में घुस जाने के कारण मौत हो जाती है

sloth

स्लोथ

स्लोथ अपने आलस के वजह से शिकार बन जाते हैं

Donkey3

गदहा

गदहा के लंबे नाखून उनकी मौत का कारण बन जाते हैं

lamb

भेड़

भेड़ के बड़े बालो में स्किन इंफेक्शन के कारइण उनकी मौत हो जाती है

pexels futurekiiid 3874511

हिरण

हिरण अपने उत्सुक नेचर की वजह से ऐसी परिस्थियों में फंस जाते हैं जिससे बाहर निकलना मुश्किल होता है

pexels jodaarba 914794

कछुआ

इनके पलट जाने पर ये अपने भारी सेल्स की वजह से सीधा नहीं हो पाते हैं और

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।