सबसे ज्यादा रोमांटिक होते हैं इन अक्षरों के लोग, पार्टनर पर करतें हैं जान न्योछावर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सबसे ज्यादा रोमांटिक होते हैं इन अक्षरों के लोग, पार्टनर पर करतें हैं जान न्योछावर

वैसे देखा जाए तो इंसान की पर्सनाल्टी पर उसके नाम का काफी ज्यादा असर होता है। इसी वजह

वैसे देखा जाए तो इंसान की पर्सनाल्टी पर उसके नाम का काफी ज्यादा असर होता है। इसी वजह से ज्योतिषशास्त्र में इसका खास महत्व बताया गया है। तो आइए आज हम आपको 10 ऐसे अक्षरों से नाम शुरू होने वालें उन लोगों के स्वभाव के बारे में बताने वाले हैं जो काफी ज्यादा रोमांटिक होते हैं। इनकी अपने पार्टनर के साथ बॉडिंग भी काफी गहरी होती है।
 

1571058967 couple love

‘B’ अक्षर 
जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग रोमांस के मामले में खुले दिमाग के होते हैं। यह लोग प्यार का इजहार बड़ी आसानी से कर लेते हैं। ये लोग खूबसूरती के कायल होते हैं।
1571059168 bipsa
‘C’ अक्षर
जिनका नाम सी अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोगों के लिए प्यार एक अनमोल तोहफा होता है। ये यह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। यह अपने पार्टनर के हमेशा करीब रहते है। स्वभाव की बात करी जाए तो यह भावुक किस्म के होते हैं। 
1571059330 c
‘D’ अक्षर
जिनका नाम डी अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोग प्यार को लेकर बहुत जिद्दी होते हैं। जिन लोगों को यह पसंद करते है उन्हें हासिल करने के लिए या उनसे रिश्ता निभाने के लिए यह कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। इनकी अपने पार्टनर के साथ खूब पटती है। 
1571059950 deepika
‘F’ अक्षर
जिनका नाम एफ अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग में बहुत कॉन्फिडेंट होता है। इनमें रोमांस कूट-कूटकर भरा होता है। इस नाम के लोग अपने पार्टनर को किसी भी सूरत में धोखा नहीं देते हैं। 
1571059409 director farahf
‘G’ अक्षर
जिनका नाम जी अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग प्यार के मामले में ईमानदार होते हैं। यह अपने रिश्ते में हमेशा समझदारी और धैर्य से काम करते हैं। 
1571059552 g
‘I’ अक्षर
जिनका नाम आई अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग बहुत ज्यादा वाले रोमांटिक होते हैं। इन्हें थोड़ा सा ही प्यार मिलने पर यह भावुक हो जाते हैं। यह अपने पार्टनर को बहुत ख्याल भी रखते हैं। 
1571059812 i
‘J’ अक्षर
जिनका नाम जे अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग जीवनसाथी के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं। यह जिन्हें मिल जाएं उनकी जिंदगी बदल जाती है। क्योंकि यह लोग कभी बीच में साथ नहीं छोड़ते। 
1571059903 65314497
‘N’ अक्षर
जिनका नाम एन अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं। ये स्वभाव के रोमंटिक तो होते ही हैं साथ ही रिश्तों को लेकर संवेदनशील भी होते हैं। 
1571059567 n
 ‘S’ अक्षर
जिनका नाम एस अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग काफी हद तक प्रेमी स्वभाव के होते हैं। यह अपने रिश्ते में कुछ नयापन बनाए रखने के लिए वो हर एक चीज करते हैं जिससे कि इनका पार्टनर हर हाल में खुश रह सके। 
1571059620 su
‘T’ अक्षर
जिनका नाम टी अक्षर से शुरू होता है। ऐसे लोग रिश्तों को लेकर बहुत ज्यादा रोमांटिक होते हैं। लेकिन इन्हें अपने पार्टनर से बातें छुपाने की आदत होती है। 
1571059738 t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।