मात्र 88 रुपये में बिक रहा है ये 8 आलीशान बंगला, चाहिए तो जल्द ऐसे करें अप्लाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मात्र 88 रुपये में बिक रहा है ये 8 आलीशान बंगला, चाहिए तो जल्द ऐसे करें अप्लाई

इस शहर में रहने वाले लोगों की संख्या काफी काम है जिस के कारन सरकार इस शहर को

जीवन में हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो अपने घर के लिए सब लाइफ में काफी मेहनत करते है। आप भी अपना घर लेने के लिए काफी कुशल तरीके से काम कर के पैसा जमा कर रहें होंगे। आप सभी ने सुना होगा कि जिसके पास अपना घर, कार और अच्छा बैंक बैलंस होता है वहीं सबसे सफल इंसान कहलाता है। अगर आप भी घर लेने का सोच रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
1677575236 69042131
 अपने देश से दूर इटली में आपको मात्र 88 रुपये में काफी ही सुंदर और आलीशान बंगला मिल रहा है। आपको बता दे कि यह कोई गलत सुचना नहीं है सरकार के तरफ से आपको मान्यता प्राप्त घर मिल रहा है और सबसे बड़ी खुसी आपको ये जान कर होगी इस घर को लेने वालो में विदेशी लोगों को प्रथमिकता दी जा रही है।
इस खबर को जाने के बाद शहर के मेयर का दवा है कि लोगों का लागतार उनके पास कॉल आना शुरू हो चूका है। ये घर आपको इटली के सबसे खूबसूरत शहर सेंट एलिया में मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इन घरों की संख्या काफी ही सिमित है मात्र 8 घर ही बिक्री के लिए है। 
आपको सोच रहे होंगे कि ये सब इतने सस्ते में क्यों दियता जा रहा है। आपको बता दे इस शहर के ज्यादातर घर काफी ही जयदा कमजोर हो चुके है। खंडहर हो रहे इन घरों को ठीक करने की नगर प्रशासन ने योजना बनाई है. तीन साल के अंदर इसे पूरी तरह नया किया जाएगा।
1677575275 1629927381180
इस शहर में रहने वाले लोगों  की संख्या काफी काम है जिस के कारन सरकार इस शहर को दुबारा बसने की कोशिश कर रही है। इसल‍िए जो भी घर खरीदेगा उसे 5000 यूरो यानी 4.37 लाख नगर निगम में जमा करने होंगे। इन पैसों से घरों का फ‍िर से निर्माण कराया जाएगा। घर खरीदने वाले को छह महीने के अंदर इसे ठीक कराने की योजना भी पेश करनी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।