ये 8 Berries होती है ज़हरीली,अगर इन्हें खाया तो हो सकती हैं कई बीमारियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये 8 Berries होती है ज़हरीली,अगर इन्हें खाया तो हो सकती हैं कई बीमारियां

बेरीज खाना लगभग हर किसी को बहुत पसंद होता है फिर चाहे कोई बच्चा हो या बड़ा। बेरीज

बेरीज खाना लगभग हर किसी को बहुत पसंद होता है फिर चाहे कोई बच्चा हो या बड़ा। बेरीज कई प्रकार की होती है। जैसे गर्मियों में आने वाले खट्टे-मीठे जामुन ये गर्मियों में खाने में काफी लाभदायक होते हैं। लेकिन इसके अलावा और भी कई सारी बेरीज आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं सभी बेरी शरीर के लिए फायदेमेंद नहीं होती हैं और जिन्हें खाने से हमारे शरीर को केवल नुकसान ही पहुंचता है।
1564574453 jamun

1.Poke Berries

1564574283 poke berries
पोक बेरीज मुख्यता तौर पर बच्चों के लिए काफी नुकसानदायक होती है।

2.Holly Berries

1564574327 holly berries
होली बेरीज टायलेट या गंदी जगह के आस-पास उगती है। जिसका सेवन करने से डायरिया,डिहाइड्रेशन उल्टी और दस्त होने की परेशानी हो सकती है।

3.Daphne Berries

1564574370 daphne berries
ये वाली बेरीज खाने से पेट में दर्द होता है इससे उल्टी और खूनी डायरिया होने का खतरा भी रहता है।

4.Horse Nettle

1564574412 horse nettle
इस बेरी का सेवन करने से उल्टी,गले में खराश,बुखार और सिर दर्द जैसे परेशानियां होती हैं।

5.Elderberries

1564574163 elderberry plant
जब तक की ये पक नहीं जाती इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इसको बिना पका हुआ खाने से कोमा में जाने का खतरा रहता है।

6.Yew Berries

1564574079 yewtree
इस बेरी को खाने से होंठ नीले हो जाते हैं साथ ही सांस की परेशानी,सिरदर्द,हार्टबीट का तेज हो जाना,मांसपेशियों की कमजोरी होने का खतरा रहता है।

7.Privet Berries

1564573980 privet berries
इस बेरी का सेवन करने से कमजोरी,ठंड और स्किन से जुड़ी परेशानियां आपको घेर लेती हैं।

 8.Snowberries

1564573938 snowberries
यादि आप इस बेरी का हद से ज्यादा सेवन करते हैं तो आपको उल्टी और डायरिया जैसी परेशानियां हो सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।