घर की हवा शुद्ध करने के लिए आज ही लाएं ये 5 पौधे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर की हवा शुद्ध करने के लिए आज ही लाएं ये 5 पौधे

वायु प्रदूषण तेजी से दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगों को बहुत समस्याओं

वायु प्रदूषण तेजी से दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगों को बहुत समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। इस खराब एयर क्वालिटी से परेशानी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हाे रही है। लोगों ने मास्क भी बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए पहनना शुरु कर दिए हैं। इतना ही नहीं लोग अपने खाने-पीने का भी बहुत ध्यान रख रहे हैं। 
1573218567 air delhi
बता दें कि ऐसे पौधों की भी मांग बढ़ गई है जो इस बढ़ते प्रदूषण से बचाने में कारगार साबित होते हैं। यह पौधे एयर प्युरिफायर यानी वायु को शुद्ध रखते हैं। चलिए बताते हैं उन पौधों के बारे में जो इस प्रदूषती हवा को शुद्ध करते हैं। 
एलोवेरा

1573218690 aloe vera plant
एलोवेरा का पौधा बहुत गुणकारी है। फॉर्मेल्डिहाइड जैसी हानिकारक गैस से एलोवेरा बचाता है। बहुत आसान है एलोवेरा के पौधे को घर में लगाना। सूर्य की किरणों को एलोवेरा तेजी से ग्रहण कर लेता है। 
ऐरेका पाम

1573218736 aerca palm
लिविंग रूम प्लांट के नाम से भी ऐरेका पाम को जाना जाता है। हवा से फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को यह पौधा दूर करता और शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है। लिविंग रूम में 4 पौधे घर की हवाओं को शुद्ध करने के लिए लगाए जाते हैं। 
मनी प्लांट

1573218812 money plant
ज्यादातर लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं। मनी प्लांट हवा को शुद्ध करता है। मनी प्लांट आसानी से बढ़ जाता है। साथ ही घर में ऑक्सीजन की मात्रा को मनी प्लांट बढ़ाता है। 
गरबेरा डेजी

1573218897 garbera daizy
गरबेरा डेजी के फूल चमकीले होते हैं और हवा को यह शुद्ध करता है। घर में कई तरह के रासायनिक तत्वों को बाहर करता है। इस फूल को बेडरूम में भी लगाया जाता है। 
गुलदाउदी का पौधा

1573218927 gulbandi plant
हवा को शुद्ध यह पौधा करता है साथ ही खूबसूरती के लिए भी यह अच्छा होता है। इस पौधे के कई रंग होते हैं जो मनमोहक खुशबू देते हैं। इस पौधे को जड़ी बूटी के लिए सदाबहार पौधे के नाम से भी जाना जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।