Valentine's Day Travel Destinations in Kerala: वैलेंटाइन डे पर कई लोग पार्टनर के साथ घूमने का प्लेन करते हैं। पहाड़ों में कपल्स के लिए कई रोमांटिक डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। मगर कड़ाके की सर्दी में ज्यादातर लोग उत्तर भारत के हिल स्टेशन्स का रुख नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में दक्षिण भारत में स्थित केरल(Travel Destinations in Kerala) कपल्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस वैलेंटाइन डे पर आप पार्टनर के साथ केरल के इन खूबसूरत लोकेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कोवलम
अरब सागर के किनारे स्थित केरल खूबसूरत बीचों के लिए मशहूर है। ऐसे में केरल की सैर के दौरान आप कोवलम बीच, द लाइटहाउस बीच और हवाह बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ सन बाथ, स्विमिंग, क्रूजिंग और आयुर्वेदिक बॉडी मसाज का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं सनसेट का शानदार नजारा आपके दिन को यादगार बना सकता है।
अलेप्पी
केरल के अलेप्पी में आप कश्मीर जैसे शिकारा का लुत्फ उठा सकते हैं, अलेप्पी की हाउसबोट काफी मशहूर हैं। जहां आप स्टे करने के साथ-साथ पानी की भी सैर कर सकते हैं। लॉर्ड कर्जन ने अलेप्पी को पूर्व के वेनिस की संज्ञा दी थी। इसके अलावा अलेप्पी में आप अंबालापुक्षा श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट और अरथुंकल चर्च का रुख कर सकते हैं।
वायनाड
केरल में स्थित वायनाड कन्नूर और कोजहिकोडे जिलों के बीच में स्थित है। वायनाड को केरल के मशहूर पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। वायनाड से आप पश्चिमी घाट की दिलकश पहाड़ियों का दीदार कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर वायनाड की सैर आपके लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन साबित हो सकती है।
बेकेल
वैलेंटाइन डे पर एतिहासिक जगहों की सैर करने के लिए आप केरल के बेकेल का रुख कर सकते हैं। अरब सागर के तट पर बना बेकेल किले का नजारा बेहद आकर्षक है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। बेकेल किले से समुद्र की सुंदरता देखते ही बनती है। इसके अलावा आप यहां अंजनेय मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।
मुन्नार
केरल में स्थित मुन्नार को दक्षिण भारत के मशहूर हिल स्टेशनों में गिना जाता है। मुन्नार की पहाड़ियों पर चाय के बागानों का नजारा पर्यटकों को काफी पसंद आता है। वहीं उत्तर भारत की अपेक्षा मुन्नार में ठंड कम पड़ती है। ऐसे में हल्के सर्द मौसम में यहां आप पार्टनर के साथ बेस्ट क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।