Valentine's Day मनाने के लिए केरल की ये 5 जगह हैं बेस्ट, यादगार बनेगा डेस्टिनेशन- Valentine's Day Travel Destinations In Kerala
Girl in a jacket

Valentine’s Day मनाने के लिए केरल की ये 5 जगह हैं बेस्ट, यादगार बनेगा डेस्टिनेशन

Valentine's Day Travel Destinations in Kerala: वैलेंटाइन डे पर कई लोग पार्टनर के साथ घूमने का प्लेन करते हैं। पहाड़ों में कपल्स के लिए कई रोमांटिक डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। मगर कड़ाके की सर्दी में ज्यादातर लोग उत्तर भारत के हिल स्टेशन्स का रुख नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में दक्षिण भारत में स्थित केरल(Travel Destinations in Kerala) कपल्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस वैलेंटाइन डे पर आप पार्टनर के साथ केरल के इन खूबसूरत लोकेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कोवलम

kovalam 1920x1080 20230510231440820551

अरब सागर के किनारे स्थित केरल खूबसूरत बीचों के लिए मशहूर है। ऐसे में केरल की सैर के दौरान आप कोवलम बीच, द लाइटहाउस बीच और हवाह बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ सन बाथ, स्विमिंग, क्रूजिंग और आयुर्वेदिक बॉडी मसाज का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं सनसेट का शानदार नजारा आपके दिन को यादगार बना सकता है।

अलेप्पी

Alleppey Backwater

केरल के अलेप्पी में आप कश्मीर जैसे शिकारा का लुत्फ उठा सकते हैं, अलेप्पी की हाउसबोट काफी मशहूर हैं। जहां आप स्टे करने के साथ-साथ पानी की भी सैर कर सकते हैं। लॉर्ड कर्जन ने अलेप्पी को पूर्व के वेनिस की संज्ञा दी थी। इसके अलावा अलेप्पी में आप अंबालापुक्षा श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट और अरथुंकल चर्च का रुख कर सकते हैं।

वायनाड

28 08 2023 wayanad tourist destinations f 23514885

केरल में स्थित वायनाड कन्नूर और कोजहिकोडे जिलों के बीच में स्थित है। वायनाड को केरल के मशहूर पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। वायनाड से आप पश्चिमी घाट की दिलकश पहाड़ियों का दीदार कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर वायनाड की सैर आपके लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन साबित हो सकती है।

बेकेल

3686be70 city 69782 1695ed5ba08

वैलेंटाइन डे पर एतिहासिक जगहों की सैर करने के लिए आप केरल के बेकेल का रुख कर सकते हैं। अरब सागर के तट पर बना बेकेल किले का नजारा बेहद आकर्षक है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। बेकेल किले से समुद्र की सुंदरता देखते ही बनती है। इसके अलावा आप यहां अंजनेय मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।

मुन्नार

munnar1 1

केरल में स्थित मुन्नार को दक्षिण भारत के मशहूर हिल स्टेशनों में गिना जाता है। मुन्नार की पहाड़ियों पर चाय के बागानों का नजारा पर्यटकों को काफी पसंद आता है। वहीं उत्तर भारत की अपेक्षा मुन्नार में ठंड कम पड़ती है। ऐसे में हल्के सर्द मौसम में यहां आप पार्टनर के साथ बेस्ट क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।