अमृतसर के ये मशहूर 5 मंदिर-गुरुद्वारे, जहां होता है शांति का अनुभव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर के ये मशहूर 5 मंदिर-गुरुद्वारे, जहां होता है शांति का अनुभव

भारत में कई सारे टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां पर विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं।

भारत में कई सारे टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां पर विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। उन्हीं में से एक अमृतसर है जो उत्तर भारत में स्थिति है। कई सारे धार्मिक स्‍थल आपको अमृतसर में मिल जाएंगे। अमृतसर में कई मशहूर मंदिर और गुरुद्वारे हैं जहां पर लाखों लोग आते हैं। 
1570108267 amritsar
कभी आपका भी अमृतसर जाने का प्लान बने तो इन जगहों पर जरूर जाइएगा। इन जगहों पर जाकर आपको जो शांति मिलेगी वह आपको कहीं और नहीं मिलेगी नहीं। चलिए जानते हैं इन धार्मिक स्‍थलों के बारे में-
1. गोल्डन टेंपल

1570108422 harmandir sahib amritsar
स्वर्ण मंदिर यानी गोल्डन टेंपल यहां पर हर रोज हजारों लोग दर्शन करने आते हैं। गोल्डन टेंपल में जो शांति महसूस होती है वह शायद ही आपको कहीं और मिली होगी। गोल्डन टेंपल में 24 घंटे लंगर मिलता है। 
2. अकाल तख्त 

1570108454 akal takhat amritsar
अकाल तख्त हरमिंदर साहब परिसर यानी गोल्डन टेंपल में बना हुआ है। यहां पर परमात्मा के पांच तख्त हैं और उसी में से एक अकाल तख्त है। पवित्र स्‍थान अकाल तख्त को सिख धर्म में माना गया है। पालन और मार्गदर्शन की घोषणा सिख धर्म में यहां से ही बताई जाती है। 
3. मंदिर माता लाल देवी

1570108577 mata laal mandir amritsar
महिला संत माता लाल देवी को यह मंदरि समर्पित है। वैष्‍णों देवी माता मंदिर की ही तरह इस मंदिर का डिजाइन किया गया है। इस मंदिर की मान्यता है कि जिन दंपतियों के संतान नहीं होती हैं उनकी गोद यहां पर आने के बाद भर जाती है। 
4. श्री दुर्गियाना मंदिर

1570108636 sri durgiana temple amritsar
माता दुर्गा को यह मंदिर समर्पित है। अमृतसर के इस मंदिर में की बहुत मान्यता है। गोल्डन टेंपल से इस मंदिर की वास्तुकला और लुक मिलता है। लक्ष्मीनारायण मंदिर भी इसे कहा जाता है। 
5. इस्कॉन टेंपल

1570108673 iskcon temple amritsar
भारत देश में कई सारे इस्कॉन मंदिर हैं। एक इस्कॉन मंदिर अमृतसर में भी है लेकिन यह बाकी मंदिरों से छोटा है। लाखों भक्त इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। यह मंदिर राधा-कृष्‍ण को समर्पित है। यहां पर राधा-कृष्‍ण पर भजन कीर्तन होते हैं जिसका लुत्फ भक्त शौक से उठाते हैं। हर रोज इस मंदिर में भक्तों को लंगर खिलाया जाता है। 
6. बड़ा हनुमान मंदिर

1570108776 bada hanuman temple
बड़ा हुनमान मंदिर दुर्गियाना मंदिर से कुछ ही दूरी पर है और यह भगवान हनुमान को समर्पित है। रामायण-हनुमान चालीसा आदि इन सबका पाठ इस मंदिर में भक्त करते हुए नजर आएंगे। बंदर भी इस मंदिर में आते जाते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।