जसनीत कौर समेत इन 5 हसीनाओं ने अपने हुस्न का जादू चालकर कईयों की जिंदगी करी तबाह, देखिए लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जसनीत कौर समेत इन 5 हसीनाओं ने अपने हुस्न का जादू चालकर कईयों की जिंदगी करी तबाह, देखिए लिस्ट

अपने हुस्न के जाल में फंसाने के बाद ये उन्हें लूटना शुरु कर देती हैं और हुस्न के

महिलाओं की सुंदरता और खूबसूरती के आगे लोग अपना सबकुछ हार जाते हैं और इसी वजह से हनी ट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अपने हुस्न का जादू चलाकर लोगों का लूटना कोई नई बात नहीं है मगर सोशल मीडिया के आने के बाद इस क्राइम में तेजी आ गई है। इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं और अब तो हसीनाएं एक दो नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कई सारें मर्दों को अपने हुस्न के जाल में फंसा लेती हैं। 
1680933394 2ी
अपने हुस्न के जाल में फंसाने के बाद ये उन्हें लूटना शुरु कर देती हैं और हुस्न के मायाजाल में फंसे मर्द भी ब्लैकमेल करने के बाद ही होश में आते हैं। पहले आदमियों को अपने हुस्न का कायल करना और फिर उनसे पैसों की डिमांड करना कई औरतों ने अपना धंधा बना लिया है। तो चलिए अब ऐसी ही पांच हसीनाओं के बारे में जान लेते हैं जिन्हें हनीट्रैप के लिए मशहूर हुई।
जसनीत कौर  
1680933443 jasneet kaurs tattoos on her collar bone and left hands wrist image
इन दिनों जसनीत कौर का नाम सुर्खियों में बना हुआ है जसनीत की वजह से एक बार फिर हनीट्रैप का मुद्दा चर्चा में आ गया है। संगरूर की रहने वाली जसनीत कौर के इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और जसनीत फॉलोअर्स और व्यूज के लिए किसी भी हद तक चली जाती थी। इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करने वाली जसनीत को हाल ही में पंजाब पुलिस ने फिरौती रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया है।
1680933469 121281495 2008772602763624 4084169051860086429 n
जसनीत कौर अपनी अश्लील वीडियो शेयर करने के बाद अपने फॉलोअर्स में से कुछ लड़कों चुनकर उनको ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया था। जसनीत सिर्फ अमीर लड़कों ही अपना निशाना बनाती थी और उन्हें पहले फोन पर बात करती और अश्लील वीडियो, तस्वीर भेजती। फिर उन्हीं से पैसों की मांग करने लगती और पैसें ना मिलने पर वो उन्हें गैंगस्टरों की मदद से धमकी देने से भी पीछे नहीं हटती थी। लुधियाना के एक कारोबारी से तो जसनीत ने दो करोड़ रुपये की डिमांड की थी।
1680933489 ै्
बताया जा रहा है कि जसनीत के पिता की कुछ सालों पहले मौत हो गई थी और ऐसे में घर की हालात ठीक ना होने के चलते जसनीत ने अपने हुस्न को ही पैसें कमाने का जरिया बना लिया। वो BMW जैसी महंगी गाड़ियों में घूमकर शान से जी रही थी हालांकि इन दिनों वो पंजाब जेल की हवा का रही हैं। 
सोनू पंजाबन 
1680933553 1
बॉलीवुड फिल्म फुकरे की भोली पंजाबन को तो सभी जानते है तो आज हम आपको बता दें कि फुकरे की भोली पंजाबन का रोल असल जिंदगी में दिल्ली की लेडी डॉन सोनू पंजाबन से इंस्पायर है। सोनू पंजाबन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं मगर एक बात ऐसा था जब सोनू अपनी खूबसूरती के दम पर पूरे देश में देह-व्यापार का धंधा चलाती थी। गीता चोपड़ा उर्फ सोनू पंजाबन ने चार शादिया की और सारे पति पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। सोनू के सारे पति क्राइम वर्ल्ड से जुड़े थे और पुलिस का चकमा देने वाली सोनू पंजाबन अपने पतियों की मौते के बाद अकेले देहव्यापार के धंधे को चलाने लगी। एक टाइम पर तो उसने दिल्ली-हरियाणा की पुलिस की नाक में दम कर रखा था।
1680933567 77116184
सोनू पंजाबन के हुस्न के दीवाने सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कई अधिकारी भी थी और जिनके दम पर वो अपने देहव्यापार के धंधे को आसमान की ऊंचाई तक ले जाने में कामयाब भी रही। सोनू ने जमकर पैसा कमाया। और कई बार जेल भी गई मगर हर वो किसी ना किसी वजह से छूट जाती। साल 2017 में सोनू पंजाबन को 16 साल की लड़की को देहव्यापार में धकेलने के आरोप में कई सालों की सजा हुई थी।
अनुराधा चौधरी
अनुराधा चौधरी अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है वो डॉन आनंदपाल गैंग की खास मेंबर थी. साथ ही उसकी गर्लफ्रेंड भी कही जाती है। अपनी फर्राटेदार इंग्लिश और वेस्टर्न स्टाइल से लोगों को मोह लेने वाली अनुराधा को आनंदपाल गैंग का ब्रेन कहा जाता था। गैंग का फाइनेंस मैनेजमेंट संभालने के साथ-साथ वो फिरौती वसूलने के लिए आनंदपाल गैंग के टॉर्चर के खौफनाक तरीके बताया करती थी। 
1680933698 ी
इस दौरान उसने गैंगस्टर बनने की ट्रेनिंग भी ली। जब आनंदपाल जेल चला गया तो उस अनुराधा चौधरी ही गैंग को संभालने लगी थी। उसके पास एके47 थी जिससे वो लोगों को फिरोती के लिए धमकाया करती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीवणराम गोदारा हत्याकांड के प्रमुख गवाह प्रमोद चौधरी के भाई का अपहरण 2014 में अनुराधा ने ही करवाया था। अनुराधा के खिलाफ किडनैपिंग और फिरैती के दस मामले दर्ज हैं और राजस्थान पुलिस उस पर कई बार ईनाम भी घोषित कर चुकी है।
अर्चना बालमुकुंद
1680933767 archana balmukund sharma
अंडरवर्ल्ड के कई डॉन्स की गर्लफ्रेंड रह चुकी अर्चना बालमुकुंद अपनी सुदंरता के लिए जानी जाती थी। मगर अंडरवर्ल्ड वर्ल्ड में कदम रखने से पहले अर्चना ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। गैंगस्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू के कहने पर कई अपहरणों को अंजाम दिया था। अर्चना बालमुकुंद ने भारत से लेकर नेपाल तक आतंक मचाया था। कई देशों ने तो उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए थे। अपने ऊंचे-ऊंचे ख्वाबों को पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार अर्चना बालमुकुंद को भारत की पहली महिला अंडरवर्ल्ड डॉन भी कहा जाता है। साल 2010 में ऐसी खबर आई थी कि वो नेपाल में मारी गई है लेकिन उस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में जन्मी अर्चना एक पिता पुलिस में थे और वो हीरोइन बनने का सपना लेकर लखनऊ से मुंबई आई थी। 
तरन्नुम खान 
1680933874 ्
मुंबई के एक गरीब परिवार से ताल्लुख रखने वाली तरन्नुम खान एक बार डांसर थी और उसे सबसे खूबसूरत बार गर्ल भी कहा जाता था। उसकी खूबसूरती के चलते उसका डांस देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे। कहा जाता है कि स्टांप पेपर घोटाले का प्रमुख आरोपी अब्दुल करीम तेलगी तक उसके हुस्न का दीवाना था। करीम ने एक रात में तरन्नुम पर 90 लाख रुपये लुटा दिए थे। हालांकि पैसा कमाने के बाद तरन्नुम का नाम कई अपराधों में सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।