ये 4 लोग होते हैं घर के लिए बहुत लक्की,घर में कदम रखते ही मिलने लगती है खुशखबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये 4 लोग होते हैं घर के लिए बहुत लक्की,घर में कदम रखते ही मिलने लगती है खुशखबरी

ऐसे चार लोग जो घर के लिए होते हैं लकी।

कई बार आपने भी महसूस किया होगा कि कुछ लोगों के घर में आने पर हमें कुछ अजीब सा महूसस होता है तो  किसी को अपने घर में बुलाकर हमें शांति का अनुभव होता है। कुछ मेहमान ऐसे भी होते हैं जिन्हे हम घर में बुला तो लेते हैं पर ना जाने क्यों उन के जाने के बाद घर में नकारात्मकता का महौल हो जाता है। कुछ लोगों के जाने के बाद यदि घर में कुछ घटनाएं होने लगती है जैसे दूध फटना,  घड़ी रुक जाना,बर्तन गिरना आदि तो आपको बता दें कि ये लोग घर के लिए अशुभ होते हैं वही कुछ वोगों के चरण घर के लिए बहुत ही शुभ होते हैं।आज हम बात करेगें ऐसे ही चार लोगों के बारे में जो घर के लिए बहुत शुभ होते है।
1684725929 4a
सबसे पहले आते है बहन के बच्चे यानि भांजा या भांजी- यदि आपके घर में आपकी बहन के बच्चे आए तो इनका आदर करें इनके चरण बहुत ही शुभ होते है।
शादी के बाद बहन या बेटी का घर आना-शादी के बाद आपकी बहन या आपकी बेटी जब भी घर आए उसे आने दें कभी भी उसके आने पर सवाल ना करें,क्योंकि उसके कदम घर में आना घर में बरकत लाना है, आपकी बहन और बेटी आपके घर की लक्ष्मी होती है।
1684725951 4g
दामाद का घर आना- दामाद के कदम भी घर में आने शुभ होते हैं,कहते हैं कि दामाद जितनी बार घर में कदम रखता है यानि ससुराल में आता है उतना ही ससुराल की उन्नति होती है।
1684725981 4
अब आते है गुरु और ब्राह्मण -इनके कदम घर में आना बेहद शुभ माना जाता है,इनके कदम जितनी बार घर में पड़ते है उतनी बार ही घर में तरक्की आती है,घर धन -धान्य से भरा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।