साईं बाबा के इन 11 वचनों से होगा जीवन की हर समस्या का समाधान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साईं बाबा के इन 11 वचनों से होगा जीवन की हर समस्या का समाधान

साईं बाबा की पूजा के लिए गुरुवार का दिन माना गया है। कहते हैं कि कोई भी नियम

साईं बाबा की पूजा के लिए गुरुवार का दिन माना गया है। कहते हैं कि कोई भी नियम साईं बाबा की पूजा के लिए नहीं हैं। हालांकि भक्तों के लिए साईं बाबा के 11 वचन हैं जो उनके लिए बहुत ही महत्व रखते हैं। ऐसा कहा गया है कि जीवन की हर समस्या का समाधान साईं बाबा के इन्हीं 11 वचनों में छुपा हुआ है। चलिए आपको साईंबाबा के ये 11 वचन के बारे में हम आपको बताते हैं। 
1574317719 sai baba
पहला वचन
जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा

1574317758 sai baba shridi
शिरडी को साईं बाबा की नगरी कहते हैं। मान्यताओं में कहा गया है कि जो भी शिरडी जाता है उसकी हर परेशानी दूर हो जाती है। 
दूसरा वचन
चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर

1574317810 sai baba mandir
साईं मंदिर को साईं बाबा की समाधि की सीढ़ी कहते हैं। कहा जाता है कि सारी मनाकामना साईं मंदिर में आकर बाबा के दर्शन करने से पूरी हो जाती हैं। 
तीसरा वचन
त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा

1574317883 sai baba
हमेशा अपने भक्तों के लिए साईं बाबा समर्पित रहते हैं। साईं बाबा के इस वचन में कहा गया है कि अगर किसी भी मुसीबत में मेरा भक्त होगा तो मैं शरीर में भले ही न रहूं, लेकिन अपने भक्त की मदद के लिए दौड़ कर आ जाऊंगा। 
चौथा वचन
मन में रखना दृढ़ विश्वास, करे समाधि पूरी आस

1574318002 sai baba mandir
जीवन में श्रद्धा का साईं बाबा ने बहुत महत्व बताया है। साईं बाबा ने कहा है कि अपने मन में भक्तों को पूरा विश्वास रखना चाहिए उनकी हर मनोकामना समाधि पर आने पर पूर्ण होंगी। 
पांचवा वचन
मुझे सदा जीवित हो जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो

1574318039 sai baba puja
साईं बाबा ने अपने पांचवे वचन में कहा है कि जीवित ही मुझे हमेशा समझो।
छठा वचन
मेरी शरण आ खाली जाए, हो तो कोई मुझे बताए

1574318083 sai baba
साईं बाबा ने अपने इस वचन में कहा है कि मेरी शरण में जो भी भक्त आएं हैं उनकी हर मुराद को मैं पूरी करता हूं। 
सातवां वचन
जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का

1574318109 sai baba
साईं बाबा ने अपने सातवें वचन में कहा है कि जैसा भाव इंसान का होता है वैसा ही मैं उसे दिखाई देता हूं। 
आठवां वचन
भार तुम्हारा मुझ पर होगा,वचन न मेरा झूठा होगा

1574318185 sai baba devotees
साईं बाबा ने कहा है कि श्रद्धा भक्ति से भक्त मेरे पास आते हैं तो मैं उनकी मदद जरूर करुंगा। 
नौवां वचन
आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वो नहीं है दूर

1574318219 sai baba puja
साईं बाबा कहते हैं कि मुझसे मदद की उम्मीद जो भक्त श्रद्धा भाव से करते हैं उनकी हर मनोकामना को मैं पूरा करूंगा। 
दसवां वचन
मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया

1574318291 shirdi sai
साईं बाबा ने अपने इस वचन में कहा है कि मुझमें तन, मन, वचन से जो भक्त लीन हो जाते हैं मैं हमेशा ऋणी उस भक्त के लिए रहता हूं। 
ग्यारहवां वचन
धन्य धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य 

1574318334 sai baba temple
इस वचन में साईं बाबा ने कहा है कि अनन्य भाव से जो भक्त मेरी भक्ति में लीन होते हैं वह बहुत धन्य हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।