ये चार जरूरी चीजें पत्नी को देने से घर में कभी नहीं होगी पैसों की तंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये चार जरूरी चीजें पत्नी को देने से घर में कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

पत्नी हमेशा खर्च की वजह नहीं होती है। वहीं मनुस्मृति की बात मानें तो पत्नी ही एक ऐसी

पत्नी हमेशा खर्च की वजह नहीं होती है। वहीं मनुस्मृति की बात मानें तो पत्नी ही एक ऐसी चीज हैं जो आपको धनवान बना सकती है। शास्त्रों में बताया गया है कि देवी लक्ष्मी के कई रूपों में से एक है गृह लक्ष्मी का रूप। हर घर में इस रूप में देवी जरूर निवास करती हैं,जिस भी घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न और खुशहाल रहती हैं उस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
1574236170 images (9)
आपको गृहलक्ष्मी को हमेशा खुश करके रखना चाहिए इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं देना केवल बताई गई ये चार चीजें अपनी पत्नी को ठीक समय पर देनी होगी। ज्योतिषशास्त्र के अलावा पुराणों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न रहती है उस घर में देवी लक्ष्मी हमेशा धन धान्य बनाए रखने में आपकी जरूर सहायता करती है।
1574236190 images (10)
लेकिन अगर इनका मन दुखी होता है तो पैसों की समस्या हो जाती है। मान्यता है कि बुधवार या शुक्रवार में से किसी एक दिन गृहलक्ष्मी को कपड़े भेट करना शुभ माना जाता है। आप चाहें तो गृहलक्ष्मी के अलावा बहन,माता या अन्य किसी शादीशुदा महिला को भी वस्त्र देना फलदायी होता है। 
1574236114 images (8)
ऐसा कहा जाता है कि आभूषण के बिना देवी की पूजा पूरी नहीं होती है,इसलिए देवी की पूजा में आभूषण अवश्य चढ़ाएं।  गृहलक्ष्मी को आभूषण बहुत भाता हैं इसलिए इन्हें कभी-कभी छोटा-मोटा आभूषण उपहार दे देना चाहिए। 
1574235935 images (7)
क्योंकि आभूषण से सजी हुई गृहलक्ष्मी घर की संपन्नता को दर्शाती है। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि गृहलक्ष्मी को सुंदर वस्त्र और आभूषण से पूर्ण होना चाहिए।
गृहलक्ष्मी को सुहाग सामग्री जरूर भेंट करें। जैसे सिंदूर,बिंदी,चूडिय़ां। क्योंकि सुहाग का सामान देने से सौभाग्य बढ़ता है। इससे देवी सबसे ज्यादा प्रसन्न होती हैं इसलिए इन्हें समय-समय पर ये उपहार देना चाहिए। 
1574235897 09 48 213360610ganesh chaturthi money tips 1
गृहलक्ष्मी को हमेशा खुश रखने के लिए इन उपहारों के अलावा एक सबसे जरूरी उपहार है और वो है सम्मान और मीठे बोल। जी हां यदि आप यह चार उपहार गृहलक्ष्मी को दे रहे है। तो मनुस्मृति के मुताबिक आपका घर प्रेम और आनंद से भरपूर रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।